ठोकर लगने के बाद छह फीट नीचे जा गिरा टेंपो, एक की मौत, पांच लोग घायल

संतकबीर नगर के बूधाकलां और कांटे के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टेंपो में ठोकर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवार के चार अन्य सदस्य व चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:10 PM (IST)
ठोकर लगने के बाद छह फीट नीचे जा गिरा टेंपो, एक की मौत, पांच लोग घायल
कांटे के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त टेंपो। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतकबीर नगर जिले के बूधाकलां और कांटे के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टेंपो में ठोकर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवार के चार अन्य सदस्य व चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कांटे चौकी के पुलिस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

टेंपो से जा रहे थे चिलौना गांव

कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बूधाकलां गांव के निवासी 52 वर्षीय रामकेश गौड़ पुत्र राममूरत, उनकी 45 वर्षीय पत्नी बिंदु के अलावा दो छोटे भाइयों की पत्नी 38 वर्षीय कौशल्या पत्नी राकेश गौड़ व 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी पत्नी राजेश गौड़ तथा उनकी पतोहू 24 वर्षीय सोनम पत्नी गिरिजेश गौड़ व पौत्र तीन वर्षीय अभय गौड़ पुत्र गिरिजेश टेंपो से रविवार सुबह इसी थाना क्षेत्र के चिलौना गांव में जा रहे थे। रामकेश का चिलौना गांव में ननिहाल है। इस गांव में एक महिला की मौत हो गई थी। शोक जताने के लिए वे गांव जा रहे थे।

पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

सुबह करीब आठ बजे गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूधाकलां और कांटे के बीच पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दरम्यान किसी वाहन ने टेंपो में पीछे से ठोकर मार दी, इससे यह टेंपो सड़क से करीब छह फीट नीचे जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में रामकेश के गर्दन में टेंपो में लगे लोहे का एंगल घुस गया। वहीं 32 वर्षीय टेंपो चालक रामभेज पुत्र रामसंवारे, कौशल्या, विजयलक्ष्मी, सोनम व अभय घायल हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पांडेय ने गंभीर रूप से घायल रामकेश को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल तीन महिलाओं का भुजैनी चौराहे पर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं टेंपो चालक रामभेज का जिला मुख्यालय पर स्थित एक अन्य निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी