हाई स्‍कूल और इंटर का सौ फीसद रहेगा रिजल्ट, दाखिले के लिए मचेगी होड़ Gorakhpur News

स्कूल हो या विवि सभी संस्थानों में सीटें पहले से निर्धारित हैं। ऐसे में रिजल्ट घोषित होने के बाद एक साथ सभी विद्यार्थियों के अगली कक्षाओं में दाखिल लेने के लिए आवेदन करने से नामांकन के लिए होड़ मचेगी।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:29 PM (IST)
हाई स्‍कूल और इंटर का सौ फीसद रहेगा रिजल्ट, दाखिले के लिए मचेगी होड़ Gorakhpur News
गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के मुख्‍य द्वार का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के चलते इस बार दसवीं व 12वीं का रिजल्ट सौ फीसद बनेगा। परीक्षा न होने से यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आइएससीई बोर्ड के विद्यार्थी इस बार पर बिना फेल हुए प्रोन्नत हो जाएंगे, ऐसे में 11वीं व स्नातक कक्षाओं में में दाखिले के लिए स्कूलों व विश्वविद्यालयों में मारामारी मचेगी। हालांकि नामांकन को लेकर निजी स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इंटर पास करने वाले सभी विद्यार्थियों की यही चाहत होती है कि वह आगे की पढ़ाई किसी अच्‍छे विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से करें। इसी तरह हाईस्कूल पास करने वाले विद्यार्थी इंटर की पढ़ाई के लिए अ'छे स्कूलों में दाखिला लेते हैं। स्कूल हो या विवि सभी संस्थानों में सीटें पहले से निर्धारित हैं। ऐसे में रिजल्ट घोषित होने के बाद एक साथ सभी विद्यार्थियों के अगली कक्षाओं में दाखिल लेने के लिए आवेदन करने से नामांकन के लिए होड़ मचेगी।

गोरखपुर विवि हैं अधिकांश की पसंद

इंटर के बाद अधिकांश विद्यार्थी की पसंद गोरखपुर विश्वविद्यालय है। जहां से वह स्नातक की पढ़ाई करना चाहता है। विवि में सीटों पर नजर डाले तो स्नातक कला, विज्ञान व बीकाम कुल 43 सौ सीटें हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए हजारों विद्यार्थी आवेदन करते हैं। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट सूची के जरिए छात्रों को प्रवेश मिलता है।

किस बोर्ड के कितने विद्यार्थी होंगे प्रोन्नत

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल- 74000,

इंटर- 68000

सीबीएसई बोर्ड

हाईस्कूल- 15000,

इंटर-12000

आइसीएसई

हाईस्कूल- 4000,

इंटर- 3000

गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अजय शाही का कहना है कि हाईस्कूल के बाद बहुत से बच्‍चे स्कूल बदलते हैं। सभी की यह चाहत होती है कि वह अ'छे स्कूल से पढ़ाई करें। इस बार प्रवेश के लिए विद्यार्थी अधिक आवेदन कर रहे हैं। नामांकन से पहले विद्यार्थियों का आनलाइन व मौखिक परीक्षा ली जा रही है। साथ ही कक्षा नौंवी के अंकपत्र के आधार पर विषय का निर्धारण करते हुए 11वीं में प्रवेश दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी