Gorakhpur Weather Updates: बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई उमस, 15 अगस्‍त तक हल्‍‍‍‍की वर्षा के आसार

Gorakhpur Weather Updates गोरखपुर में बारिश के बाद गुरुवार को धूप ने उमस बढ़ा दी है। यहां 15 अगस्‍त तक हल्‍‍‍‍की वर्षा के आसार हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 02:26 PM (IST)
Gorakhpur Weather Updates: बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई उमस, 15 अगस्‍त तक हल्‍‍‍‍की वर्षा के आसार
Gorakhpur Weather Updates: बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई उमस, 15 अगस्‍त तक हल्‍‍‍‍की वर्षा के आसार

गोरखपुर, जेएनएन। गुरुवार सुबह से बादल व धूप के बीच संघर्ष जारी की है। रह-रहकर चटख धूप हो रही है और आसमान में काले बादल छा जा रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से गोरखपुर व उसके इर्द-गिर्द जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक अभी 15 अगस्त तक मध्यम वर्षा के आसार हैं। अर्थात अभी अगले दो-तीनों तक ऐसे ही वर्षा होती रहेगी।

सुबह छाये रहे काले बादल फिर हुई चटख धूप

बुधवार सुबह बादल छाये हुए थे। सुबह करीब 10 बजे अचानक चटख धूप हो गई। बदलते मौसम को लेकर लोग असमंजस में हैं कि बारिश होगी। अथवा नहीं। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय के अनुसार हल्की से मध्यम वर्षा इधर रोजाना हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा तट की तरफ पहुंच गया है। हिमालयी क्षेत्र से द्रोणिका गुजर रही है। इसके चलते गोरखपुर व उसके इर्द-गिर्द जिले में बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि बारिश का यह क्रम अभी आगे भी जारी रहेगा। बुधवार शाम तक जिले में 22.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी