Gorakhpur University Admission: आज इन कक्षाओं में होगा प्रवेश, यहां देखें कट आफ ल‍िस्‍ट

गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी रही। जहां विद्यार्थियों को मेरिट के मुताबिक प्रवेश दिया गया। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की कटआफ भी जारी कर दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:34 AM (IST)
Gorakhpur University Admission: आज इन कक्षाओं में होगा प्रवेश, यहां देखें कट आफ ल‍िस्‍ट
गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur University Admission: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार को भी दीक्षा भवन समेत विभिन्न विभागों में जारी रही। जहां विद्यार्थियों को मेरिट के मुताबिक प्रवेश दिया गया। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की कटआफ भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट को देख सकते हैं। प्रवेश गुरुवार को भी जारी रहेगा।

आज की कट आफ

बीए (28 अक्टूबर) (10.30 से 2 बजे)

अनारक्षित संवर्ग - 84 अंक

अन्य पिछड़ा वर्ग -72 अंक

अनुसूचित जाति - 60 अंक

अनुसूचित जनजाति - समस्त छात्र-छात्राएं

ईडब्ल्यूएस - समस्त छात्र छात्राएं

बीजे (28 अक्टूबर) (11 से 1 बजे)

अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सभी अभ्यर्थी

पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन (28 अक्टूबर) (11 से 1 बजे)-सभी अभ्यर्थी

एमए हिंदी (28 अक्टूबर)

(11से 2 बजे)

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस- सभी अभ्यर्थी

एमए संस्कृत एवं प्राकृत भाषा और

ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड 28 एवं 29 अक्टूबर 11 से 2 बजे- सभी संवर्ग के समस्त अभ्यर्थी

बीबीए 28 अक्टूबर (1 से 1.30)

अनारक्षित संवर्ग (तृतीय प्रतीक्षा सूची)- 110 अंक

1 से 2 बजे

ओबीसी (तृतीय प्रतीक्षा सूची)- 98 अंक

ईडब्ल्यूएस (तृतीय प्रतीक्षा सूची)- 90 अंक

अनुसूचित जाति (तृतीय प्रतीक्षा सूची)- 58 अंक

एमए-एमएससी गणित

28 अक्टूबर

10:30 से 12:00 तक

सामान्य ईडब्ल्यूएस -86 अंक तक

अन्य पिछड़ा वर्ग -86 अंक तक

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति - समस्त

एमए/एमएससी सांख्यिकी

28 अक्टूबर - 10.30 से 12 बजे

समस्त अभ्यर्थी

एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री (28 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे

प्रवेश परीक्षा में शामिल समस्त अभ्यर्थी

एमए भूगोल 28 अक्टूबर (10 से 11 बजे तक)

अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति की एक सीट रिक्त है।

अन्य पिछड़ा वर्ग -80 या इससे अधिक (मेरिट के आधार पर सीट रिक्त रहने तक)

अनुसूचित जाति (समस्त मेरिट के आधार पर सीट रिक्त रहने तक)

एमए समाजशास्त्र 29 अक्टूबर(11.30 से 2 बजे)

अनारक्षित- 80 अंक

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ईडब्ल्यूएस- समस्त अभ्यर्थी

एमएससी रसायन विज्ञान

28 अक्टूबर

10 से 10.30 तक अपनी उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित करें प्रवेश कार्य 2 बजे तक चलेगा।

अनारक्षित संवर्ग- 98 अंक या इससे अधिक

अनुसूचित जनजाति संवर्ग के समस्त अभ्यर्थी

एमएससी बायोटेक्नोलाजी

28 अक्टूबर

10 से 11.30 अनारक्षित संवर्ग- समस्त

11.30 से 12.30 अन्य पिछड़ा वर्ग-समस्त

11.30 से 12.30 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति-समस्त

11.30 से 12.30 ईडब्ल्यूएस -समस्त

एमकाम

28 अक्टूबर

11 से 12 बजे

अनारक्षित -116 अंक अधिक

ईडब्ल्यूएस - 94 अंक अधिक

अन्य पिछड़ा वर्ग -102 अनुसूचित जाति -80अंक अधिक

अनुसूचित जनजाति-75 अंक अधिक

अन्य राज्यों के अभ्यर्थी 2 सीटें।

chat bot
आपका साथी