गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि में आज होगा प्रवेश, जानें- शहर में आज और क्‍या है खास

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 से 29 अक्टूबर के बीच होने वाले प्रवेश को लेकर कट आफ मेरिट जारी की है। यहां पढ़ें 27 अक्‍टूबर 2021 को गोरखपुर शहर में क्‍या होने वाला है खास।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:30 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि में आज होगा प्रवेश, जानें- शहर में आज और क्‍या है खास
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि में बुधवार को प्रवेश होगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 से 29 अक्टूबर के बीच होने वाले प्रवेश को लेकर कट आफ मेरिट जारी की है।

आज होने वाले प्रवेश के लिए कट आफ मेरिट

बीएससी (कृषि) : दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अनारक्षित (मुख्य सूची) - 80 अंक तक, ईडब्लूएस - 60 अंक तक, ओबीसी- 70 अंक तक, अनुसूचित जाति- 60 अंक तक, अनुसूचित जनजाति- 06 अंक तक।

एमए इतिहास (29 अक्टूबर) : सुबह 11:30 बजे 1:00 बजे तक अनुसूचित जाति के पांच एवं अनुसूचित जनजाति की दो और ईडब्ल्यूएस की पांच सीटों के लिए प्रवेश होगा।

एमए अर्थशास्त्र (28 अक्टूबर) : सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, ईडब्लूएस एवं विशेष संवर्ग के सभी अभ्यर्थी।

एमएससी पर्यावरण विज्ञान (29 अक्टूबर) : सुबह 11 बजे से मेरिट के अनुसार समस्त अभ्यर्थी।

एमएससी इलेक्ट्रानिक्स (28-29 अक्टूबर) : रिक्त सीट पर प्रवेश परीक्षा में शामिल समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

एमए शारीरिक शिक्षा (28 अक्तूबर) : सुबह बजे 10 से 1 बजे तक अनारक्षित- 66 अंक तक, ओबीसी- 54 अंक तक, अनुसूचित जाति- 48 अंक तक, ईब्ल्यूएस- समस्त अभ्यर्थी

एमए शिक्षाशास्त्र (28 अक्तूबर) : दोपहर 12 बजे से ईडब्लूएस- रिक्त एक सीट- 52 अंक तक

29 को एजी के नव प्रवेशी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे कुलपति

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित कृषि संकाय के बीएससी कृषि और एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से कुलपति संवाद करेंगे। इसके लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन 29 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 बजे से दीक्षा भवन के प्रेक्षागृह में किया गया है। समन्वयक कृषि संकाय ने सभी नव प्रेषित छात्र और छात्राओं से प्रतिभाग करने की अपील की है। इसके साथ कुलपति वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं अन्य शोधार्थियों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सभी विश्वविद्याल के सभी संकायध्यक्ष और विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

गौतम बुद्ध छात्रावास में प्रवेश 27 को

गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौतम बुद्ध छात्रावास में कक्ष का आवंटन 27 अक्टूबर को होगा। कक्ष आवंटन के इच्छुक विद्यार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ शाम तीन बजे छात्रावास कार्यालय में बुलाया गया है। छात्रवास के अभिरक्षक ने कहा है कि मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही अर्ह छात्रों को वरीयता क्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

शहर के आज के अन्‍य प्रमुख कार्यक्रम

विष्णु मंदिर असुरन में 21 कुंडीय यज्ञ, सुबह आठ बजे से।

निषाद पार्टी का सम्मेलन सुबह 11 बजे से चंपा देवी पार्क में।

युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में युवा उत्सव कार्यक्रम स्पोर्ट्स कालेज के पास युवा केंद्र भवन में सुबह 11 बजे।

एसएसबी में खोजी श्वान प्रतियोगिता का समापन दोपहर बाद तीन बजे।

साकेत नगर में श्रीराम कथा दोपहर बाद तीन बजे से।

यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या शाम चार बजे से डाक्टर एन्क्लेव शाहपुर में।

chat bot
आपका साथी