कोरोना वायरस की दूसरी लहर रोकने को प्रशासन ने कसी कमर Gorakhpur News

गोरखपुर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य टीमों को सतर्क किया गया है। टीमें अब बुजुर्ग व बीमार लोगों की तलाश करेंगी। संक्रमित मिलने पर तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 10:53 AM (IST)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर रोकने को प्रशासन ने कसी कमर Gorakhpur News
कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा चरण रोकने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य टीमों को सतर्क किया गया है। टीमें अब बुजुर्ग व बीमार लोगों की तलाश करेंगी। उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। ऐसे मरीजों को होम आइसोलेट होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बिना लक्षण वाले होम आइसोलेट मरीजों की नियमित निगरानी की जाएगी।

तलाशे जाएंगे बुजुर्ग व बीमार, कराई जाएगी जांच

सीएमओ डा.श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ठंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ सकते हैं। ऐसे में इसे लेकर विभाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सतर्कता से संक्रमण की चेन को रोका जा सकता है। मौजूदा समय में कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या भी पर्याप्त है। जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कम से कम 20 लोगों की जांच की जा रही है। इस वजह से संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है।

धनतेरस, दीवाली, छठ जैसे त्योहारों पर भीड़ अधिक होती है। मौसम भी नम हो गया है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। - डा. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ।

19312 हुई संक्रमितों की संख्या, 18502 हुए स्वस्थ

इस बीच बीते रविवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 917 निगेटिव व 35 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 12 शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19312 हो गई है। 315 की मौत हो चुकी है। 18502 स्वस्थ हो चुके हैं। 495 सक्रिय मरीज हैं।

गोरखपुर से कोरोना मीटर 08 नवंबर 2020

कुल केस/24 घंटे में --19312/35

सक्रिय केस/ 24 घंटे में--495/35

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में --18502/51

कुल मौतें/ 24 घंटे में- 315/01

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में--323024/2621

chat bot
आपका साथी