हरकत में प्रशासन, मतपेटिका की रंगाई-पुताई तेज

एक ही मतपेटिका में पड़ेंगे सभी पदों के उम्मीदवारों के मतपत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 10:30 PM (IST)
हरकत में प्रशासन, मतपेटिका की रंगाई-पुताई तेज
हरकत में प्रशासन, मतपेटिका की रंगाई-पुताई तेज

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन हरकत में है। जिले के 3029 मतदेय स्थल पर चुनाव कराने के लिए सात हजार मतपेटिका का इंतजाम किया गया है। मतपेटिका की मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई कराने में पंचायती राज विभाग जुटा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के आरक्षण जारी होने के बाद चुनाव कराने को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है। कारीगर लगाकर जहां एक-एक मतपेटिका की जांच कर मरम्मत कराई गई है, वहीं, रंगाई पुताई का कार्य भी चरम पर है। एक ही मतपेटिका में सभी पदों के उम्मीदवारों का मतपत्र डाला जाएगा। इसके भरने के बाद ही दूसरा मतपत्र लगाया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय धनंजय दुबे ने बताया कि मतपेटियों की रंगाई पुताई की जा रही है। चुनाव में होंगे हरे, सफेद, नीले व गुलाबी बैलेट पेपर

महराजगंज: चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत का बैलेट पेपर सफेद, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नीला, प्रधान पद का बैलेट पेपर हरा तथा सदस्य जिला पंचायत का बैलेट पेपर गुलाबी होगा। इससे इसके मिलने की संभावना नहीं रहेगी और मतगणना के दौरान इसे अलग-अलग कर गिनती कराई जा सकेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय दुबे ने बताया कि मतपेटिका की व्यवस्था हो गई है। आयोग की गाइडलाइन की अनुसार कार्य किया जाएगा। वाहनों के इंतजाम में जुटा विभाग

महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर पंचस्थानीय विभाग वाहनों की तैयारी में जुटा है। जिले में करीब 3029 मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। इसके लिए उतने ही पोलिग पार्टियों के लिए वाहन की आवश्यकता है। आरओ, एआरओ, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए वाहन चाहिए। लेकिन एआरटीओ विभाग के पास अभी सिर्फ 1055 वाहन ही है।

chat bot
आपका साथी