Today's Major Programs In Gorakhpur: प्रश्‍न पहर में सवालों का जवाब देंगे एडीजी जोन, जानिए शहर में क्या होगा खास

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में सोमवार को एडीजी जोन अखिल कुमार आमजन के सवालों का जवाब देंगे। कानून-व्यवस्था व पंचायत चुनाव से जुड़ी समस्या पर उनसे सवाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur:  प्रश्‍न पहर में सवालों का जवाब देंगे एडीजी जोन, जानिए शहर में क्या होगा खास
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में सोमवार को एडीजी जोन अखिल कुमार आमजन के सवालों का जवाब देंगे। कानून-व्यवस्था व पंचायत चुनाव से जुड़ी समस्या पर उनसे सवाल किए जा सकते हैं। कोई भी दोपहर में 12.00 से 1.00 बजे तक फोन नंबर- 0551-2335295 या मोबाइल नंबर 7007810427 पर काल कर सवाल पूछ सकते हैं। एक घंटे तक एडीजी जोन लोगों के सवालों का जवाब देंगे।

सूर्यकुंड धाम पर होगा कार्यक्रम

संस्कार भारती की महानगर ईकाई द्वारा कई वर्षों से नववर्ष प्रतिपदा का आयोजन करता आ रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए नव वर्ष को लेकर मंगल कामना यात्रा निकालती है। यह यात्रा महानगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचती है। संस्था के सदस्य सोमवार को सूर्यकुंड धाम पोखरे शाम 6.16 बजे बीते वर्ष के अंतिम सूर्यास्त को अर्घ्‍य देकर उसे विदा करेंगे। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य भारतीय परिधान में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने दी।

कई इलाकों में फोरलेन चौड़ीकरण के कारण बाधित रहेगी आपूर्ति

मोहद्दीपुर से जंगल कौड़‍िया तक बन रहे फोरलेन में बाधा बन रहे पोल व तार को हटाने का कार्य सोमवार को भी जारी रहेगा। इस कारण राजेंद्रनगर उपकेंद्र से जुड़ा राजेंद्र नगर (आंशिक), विकासनगर उपकेंद्र से जुड़ा साकेत नगर, हैचरी, बरगदवा फीडर सुबह 10:30 से दोपहर बाद 3:30 बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने दी। उन्होंने कटौती से पूर्व बिजली से संबंधित सभी कार्य निपटाने का अनुरोध किया है।

आज से बदल जाएगा गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस का नंबर

गोरखपुर-एलटीटी 02541 एक्सप्रेस 12 अप्रैल से नए नंबर से चलाई जाएगी। 01015-01016 नंबर की कुशीनगर एक्सप्रेस का नया नंबर 02537-02538 और 02541-02542 नंबर की गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस का नया नंबर 02103-02104 हो जाएगा। दरअसल, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ नियंत्रण जोन भी बदल जाएगा।

chat bot
आपका साथी