गोरखपुर में एडीजी कार्यालय सील, सिपाही मिला कोरोना पाजिटिव Gorakhpur News

सिपही में रिपार्ट पाजिटिव आने के बाद शुक्रवार को एडीजी कार्यालय व आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय में आने वाले व्यक्ति की सूचना पहले रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:00 PM (IST)
गोरखपुर में एडीजी कार्यालय सील, सिपाही मिला कोरोना पाजिटिव Gorakhpur News
रात में सड़क को सैनिटाइज करती नगर निगम की टीम, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। एडीजी कार्यालय में तैनात सिपाही कोरोना पाजिटिव मिला है। रिपार्ट आने के बाद शुक्रवार को एडीजी कार्यालय व आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय में आने वाले व्यक्ति की सूचना पहले रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। जिसके बाद उन्हें शारीरिक दूरी बनाते हुए संबंधित अधिकारी से मिलने की अनुमति मिल रही है। गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। लापरवाही के कारण लोग एक दूसरे से संक्रमण ग्रहण कर रहे हैं।

एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएसपी दिनेश कुमार पी ने राजघाट थाना में बने महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन किया। एसएसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। महिला हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत प्रदेश सरकार की अच्‍छी पहल है। महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की समस्या का समाधान करने के लिए 24 घंटे महिला सिपाही तैनात रहेंगी। बिना डरे महिलाएं अपनी शिकायत हेल्प लाइन डेस्क पर दर्ज करा सकती हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ वीपी सिंह, थानाध्यक्ष राजघाट अरुण पंवार मौजूद रहे।

कोरोना को देखते हुए बंद हुआ गुरुद्वारा

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों को बंद किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर एवं गुरुनानक गुरु नानक सत्संग सभा मोहद्दीपुर को भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों गुरुद्वारा के प्रबंधन कमेटियों ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया है। गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंध समिति के सह सचिव जगनैन ङ्क्षसह नीटू बताया कि अगले आदेश तक गुरुद्वारे में होने वाले सभी आयोजन निरस्त रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी