'आयुष्मान से दगा करने वाले अस्‍पतालों पर होगी कार्रवाई, जानें-कितने अस्‍पतालों को दी गई थी जिम्‍मेदारी Gorakhpur News

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी का कहना है कि 15 अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने एक साल से अधिक समय में 10 से कम केस किया है। ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की तैयारी है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 07:00 PM (IST)
'आयुष्मान से दगा करने वाले अस्‍पतालों पर होगी कार्रवाई, जानें-कितने अस्‍पतालों को दी गई थी जिम्‍मेदारी Gorakhpur News
'आयुष्मान से दगा करने वाले अस्‍पतालों पर होगी कार्रवाई, जानें-कितने अस्‍पतालों को दी गई थी जिम्‍मेदारी Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। आयुष्मान भारत योजना से दगा करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। ऐसे अस्पतालों को सूची से बाहर किया जाएगा, जिन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप योजना में मरीजों का इलाज नहीं किया है। विभाग ने जिले में 15 अस्पतालों को चिह्नित किया है, जिन्होंने एक वर्ष में दस से कम मरीजों का इलाज किया है। बार-बार निर्देश के बावजूद इन अस्पतालों ने योजना में रुचि नहीं दिखाई।

इसलिए जोड़ा गया निजी अस्‍पतालों को

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित निजी अस्पतालों को इसलिए जोड़ा गया था कि जो सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पातीं, वे मरीजों को आसानी से उपलब्ध होंगी। 10 सिंगल स्पेशलिटी व 50 मल्टी स्पेशलिटी सहित कुल 79 अस्पतालों को इसमें शामिल किया गया। बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित भी हुए। छह माह पूर्व चार अस्पतालों को सूची से बाहर किया जा चुका है, इन्होंने एक साल में एक भी केस नहीं किया था।

जिला अस्पताल फिसड्डी, मेडिकल कॉलेज शीर्ष पर

आयुष्मान भारत योजना में मेडिकल कॉलेज 2000 मरीजों को लाभ पहुंचाकर शीर्ष पर है, जबकि जिला अस्पताल 197 व जिला महिला अस्पताल 65 केस कर फिसड्डी हैं। ट्रस्ट के अस्पतालों ने अच्छा काम किया है। गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय ने 1600, फातिमा ने 1400, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल ने 1200 मरीजों को लाभान्वित किया है।

होगी कार्रवाई

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय का कहना है कि 15 अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल से अधिक समय में 10 से कम केस किया है। ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की तैयारी है। शेष अस्पतालों को अधिक केस करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी