Deoria Assembly By Election 2020: बूथों पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली तो होगी कार्रवाई

डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिवों को बूथों पर भेजकर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी करें। प्रत्येक बूथ पर आधारभूत सुविधाएं जैसे बिजली पीने का पानी शौचालय संपर्क मार्ग आदि उपलब्ध होनी चाहिए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:00 AM (IST)
Deoria Assembly By Election 2020: बूथों पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली तो होगी कार्रवाई
बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते डीएम।

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने मतदेय स्थलों व बूथों पर जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों व अफसरों के पेच कसे। उन्होंने कहा कि बूथों पर सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। मतदान से पहले भ्रमण कर कमियों को दूर कराएं। बूथों पर कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सुविधाओं के बारे में करें जानकारी

वह यहां विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित बैठक में सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर खंड विकास अधिकारियों, पंचायत सचिवों, एडीओ पंचायत व अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिवों को बूथों पर भेजकर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी करें। प्रत्येक बूथ पर आधारभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पीने का पानी, शौचालय, संपर्क मार्ग आदि उपलब्ध होनी चाहिए। साफ-सफाई कार्य अभी से शुरू कर दें।

कमियां दूर कराने के निर्देश

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को निर्देश दिया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी बूथों की जांच कराएं, जो कमियां हों, उसे दूर कराएं। उन्होने अधीक्षण अभियंता विद्युत एसजी श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सभी मतदेय स्थलों के बूथों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, रिटर्निंग अफसर एसडीएम सदर सौरभ ङ्क्षसह, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी