अब बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवई की बारी, जानें-क्‍या है कारण Gorakhpur News

निर्धारित सीमा से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया जाए। इसमें हीला-हवाली करने वाले या उपभोक्ताओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 09:00 AM (IST)
अब बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवई की बारी, जानें-क्‍या है कारण Gorakhpur News
अब बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवई की बारी, जानें-क्‍या है कारण Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बिजली बिल के बकाएदारों की बिजली काटने में शिथिलता बरतने वाले बिजली निगम के अधिकारियों को मुख्य अभियंता ने कड़ी चेतावनी जारी की है। मुख्य अभियंता ने कहा है कि इस कार्य में किसी प्रकार की हीला-हवाली नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

निलंबन की होगी कार्रवाई

मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह ने मंडल के अधिकारियों को चेतावनी जारी की है कि निर्धारित सीमा से अधिक जिस भी उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया है, उसका कनेक्शन तुरंत काट दिया जाए। कनेक्शन काटने में हीला-हवाली करने वाले या किसी भी प्रकार से ऐसे उपभोक्ताओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।

आर्थिक संकट में चल रहा विभाग

मुख्य अभियंता ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन गंभीर आर्थिक संकट में है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति देने के लिए उत्पादन इकाईयों से बिजली खरीदनी पड़ती है। समय से बिल का भुगतान नहीं किया जाता तो आपातकालीन कटौती करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिनका कनेक्शन काटने की जरूरत हो, उसे तुरंत काटा जाना चाहिए, अन्यथा अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में होंगे।  

chat bot
आपका साथी