North Eastern Railway: मुंबई से 11 मई को गोरखपुर के लिए चलेगी एसी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन Gorakhpur News

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के का कहना है कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 सहित कुल 21 आरक्षित कोच लगाए जाएंगे।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:23 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:47 PM (IST)
North Eastern Railway: मुंबई से 11 मई को गोरखपुर के लिए चलेगी एसी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन Gorakhpur News
पूर्वोत्‍तर रेवलेे के ट्रेन के संबंध में फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। महाराष्ट्र में फंसे पूर्वांचल के प्रवासियों को गोरखपुर लाने के लिए रेलवे बोर्ड लगातार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। इसीक्रम में गर्मी को देखते हुए 11 मई को भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर के लिए एक जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 13 मई को गोरखपुर से वापस होगी। टिकटों की बुङ्क्षकग शुरू हो गई है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर पहले से चल रही दस अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का फेरा भी बढ़ा दिया है। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग के आधार पर चलाई जाएंगी।

13 को होगी वापस, लगेंगे एसी थर्ड 13, टू के 04 और फस्र्ट के एक कोच

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 सहित कुल 21 आरक्षित कोच लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। दरअसल, गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनें लगभग खाली ही चल रही हैं। लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों के कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग घर आने के लिए परेशान हैं।  01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एसी स्पेशल 11 मई को शाम 04.40 बजे रवाना होकर वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन रात 02.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।  01356 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल 13 मई को अपराह्न  03.45 बजे रवाना होकर भटनी और वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन रात 08.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी ।

 गोरखपुर से चलने वाली इस ट्रेन का बढ़ा फेरा

 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16, 19 एवं 20 मई को भी चलाई जाएगी।

09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 18, 21 एवं 22 मई को भी चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी