कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सुदर्शन यज्ञ में दी आहुति

पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य ने औषधीय हवन सामग्री से हवन कर कोरोना की समाप्ति के लिए भगवान श्री सुदर्शन का पूजन कर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:01 PM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सुदर्शन यज्ञ में दी आहुति
कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सुदर्शन यज्ञ में दी आहुति

देवरिया: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए श्रीमद्भागवत सेवा समिति देवरिया के तत्वावधान में कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में शनिवार को आठवें दिन श्री सुदर्शन यज्ञ जारी रहा। इस दौरान औषधीय हवन सामग्री से विशेष हवन कर भगवान से प्रार्थना की गई।

पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य ने औषधीय हवन सामग्री से हवन कर कोरोना की समाप्ति के लिए भगवान श्री सुदर्शन का पूजन कर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की।

यज्ञ के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया। स्वामी राजनारायणाचार्य ने कहा कि कोरोना को शांत करने के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है। जन सामान्य को भी अपने घरों में हवन करने की आवश्यकता है।

कमला अग्रवाल,अशोक कुमार अग्रवाल, हरिहर प्रसाद बरनवाल, शेषनाथ मिश्र, श्रवण ठाकुर आदि मौजूद रहे।

घर में रह कर दी कोरोना को मात

मैं दवा व्यवसाय से जुड़ा हूं। दवाओं की बिक्री के दौरान कब कोरोना पाजिटिव हुआ पता नहीं चला। लक्षण दिखा तो जांच कराया और रिपोर्ट दस दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव आई। उसके बाद घर में रह कर ही होम आइसोलेशन में डाक्टर की निगरानी में दवाओं का सेवन किया। दोनों समय काढ़ा का सेवन करने के साथ ही सुबह शाम योग प्रणायाम किया। हल्दी दूध, मौसमी फलों का सेवन कर एक बार फिर स्वस्थ होकर अपने काम पर लग गया हूं। कोरोना से डरें नहीं उसका समाना करें। निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, हमारा देश जीतेगा।

प्रदीप सिंह,

विराजमार, सलेमपुर होम आइसोलेशन के मरीजों को सलेमपुर व रुद्रपुर में भी मिलेगा आक्सीजन

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को भी आक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। अभी देवरिया तहसील परिसर में इसकी व्यवस्था की गई है। जल्द ही सलेमपुर व रुद्रपुर तहसील परिसर में भी स्थल चिन्हित कर आक्सीजन सिलिडर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उधर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने सदर तहसील में रखे गए आक्सीजन सिलिडर स्थल का निरीक्षण किया।

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को आए दिन आक्सीजन की जरुरत पड़ जा रही है, ऐसे में लोगों को कोविड अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ रही है और वहां बेड की दिक्कत भी झेलनी पड़ रही है। इसको देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन में भी आक्सीजन उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। आक्सीजन प्राप्त करने के लिए मरीज के स्वजन को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद ही उन्हें आक्सीजन सिलेंडर मिल सकेगा।

कोविड मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने बताया कि 14 मई को पांच मरीजों को आक्सीजन सिलिडर उपलब्ध कराया गया है, जबकि शनिवार को दो मरीजों को आक्सीजन सिलिडर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी