एंबुलेंस में महिला का शव छोड़कर भागेे युवक पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

गोरखपुर में एंबुलेंस में महिला का शव छोड़ भागे युवक पर गुलरिहा पुलिस ने हत्‍या व बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज किया है। कुशीनगर के रहने वाला आरोप‍ित 20 दिन से घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:45 AM (IST)
एंबुलेंस में महिला का शव छोड़कर भागेे युवक पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज Gorakhpur News
एंबुलेंस में महिला का शव छोड़कर भागने वाले युवक पर पुलिस ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया है।

गोरखपुर, जेएनएन। एंबुलेंस में महिला का शव छोड़ भागे युवक पर गुलरिहा पुलिस ने हत्‍या व बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज किया है। कुशीनगर, हाटा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला आरोप‍ित 20 दिन से घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

बिना तलाक के शादी करने का भी है आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

कुशीनगर, रामकोला के खेदू छपरा निवासी इंद्रदेव ने गुलरिहा पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उनकी बेटी सुधा की शादी आठ साल पहले महराजगंज, श्‍यामदेउरुवां के अमवा गांव में हुई थी। उनका दामाद बाहर रहकर मजदूरी करता था। दो साल पहले उनकी बेटी मायके आई थी। कुशीनगर, हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा तिवारी गांव का रहने वाला मेहताब उनके गांव में आता था। अपना नाम राजेश बताकर उसने सुधा से दोस्‍ती की। तीन माह पहले झांसा देकर अपने साथ लुधियाना लेकर चला गया। पहले पति के जिंदा रहते हुए उसने सुधा से शादी कर ली। छह जनवरी को पता चला की उनकी बेटी का शव मेडिकल कालेज में खड़े एंबुलेंस में पड़ा है। पोस्‍टमार्टम में पता चला कि चोट लगने से उसकी मौत हुई है।

चोट लगने से हुई थी मौत

एंबुलेंस चालक ने बताया कि हालत गंभीर होने पर सुधा को मेहताब पहले लुधियाना से चंड़ीगढ़ पीजीआइ ले गया था। वहां भर्ती न होने पर तीन जनवरी की शाम एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कालेज ले आया। डाक्‍टरों के मृत घोषित करने पर एंबुलेंस में शव छोड़कर फरार हो गया। पोस्‍टमार्टम होने पर पता चला कि सुधा की मौत चोट लगने से हुई थी। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा रवि राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्‍द ही आरोप‍ित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रामकोला थानेदार ने भगा दिया

इंद्रदेव ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर लेकर नौ जनवरी को वह रामकोला थाने पहुंचे थे। थानेदार को मामले की जानकारी दी तो उन्‍होंने भगा दिया। उच्‍चाधिकारियों से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद गुलर‍िहा थाने आकर तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी