देवरिया में 24 घंटे में 99 एमएम हुई बारिश, जनजीवन प्रभावित

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पार्क एवं कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस लाइन पीडब्ल्यूडी कार्यालय डाक बंगला परिसर तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रोडवेज परिसर में पानी जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:22 AM (IST)
देवरिया में 24 घंटे में 99 एमएम हुई बारिश, जनजीवन प्रभावित
देवरिया में 24 घंटे में 99 एमएम हुई बारिश, जनजीवन प्रभावित

देवरिया: शहर से लेकर देहात तक दूसरे दिन मंगलवार को भी मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 24 घंटे में देवरिया जिले में 99 एमएम (मिली मीटर) औसत बारिश हुई है। सबसे अधिक देवरिया सदर तहसील क्षेत्र में 173.5 एमएम वर्षा हुई है। जिले में नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अभी खतरे जैसी बात नहीं है।

लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिला अस्पताल परिसर तालाब बन गया है। चारो तरफ पानी भर गया है। राघव नगर, दुर्गा मंदिर रोड तथा हनुमान मंदिर रोड पर बारिश का पानी लबालब भर गया। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पार्क एवं कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, डाक बंगला परिसर तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रोडवेज परिसर में पानी जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आफीसर्स कालोनी स्थित स्टेडियम रोड जाने वाली सड़क पर लबालब पानी भर गया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में नाले व नालियां जाम होने से जल निकासी की समस्या बढ़ गई है। सलेमपुर, रुद्रपुर बरहज भाटपाररानी, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, गौरी बाजार, खुखुंदू, भागलपुर में भी मूसलधार बारिश होने से कस्बों में जलभराव के चलते निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बघौचघाट संवाददाता के अनुसार थानाक्षेत्र के मलवाबर गांव में झोपड़ी गिरने से गरजू भगत घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी में कराया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने बताया कि जिले में 99 एमएम औसत बारिश हुई है। बारिश के चलते शहर से लेकर देहात तक जलभराव की समस्या है। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। लेकिन अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। फिर भी बाढ़ वाले इलाकों में बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। लगातार निगरानी की जा रही है। नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

देवरिया: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में राप्ती, गोर्रा व सरयू नदी के अलावा छोटी गंडक के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे तटवर्ती ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। रुद्रपुर के दोआबा के 52 गांव के लोगों को जर्जर बांध होने के कारण बाढ़ आने की चिता सता रही है। जिले में नदियों का जलस्तर

नदी ------------- जलस्तर ------खतरे का निशान घाघरा-- ----------63.20----------- 66.50 राप्ती-- ----------63.80-----------70.50 गोर्रा- ----------64.80 -----------70.50 ---------------------------------------- 24 घंटे में तहसीलवार हुई बारिश (एमएम में) देवरिया सदर ------173.5

भाटपाररानी ------41.00

बरहज -----------75.00

रुद्रपुर ------------82.50

सलेमपुर------------123.00

chat bot
आपका साथी