843 मोबाइल गायब, रिकवरी सिर्फ 60 की

जनवरी से अब तक 843 लोगों की मोबाइल गायब हो चुका है। पुलिस ने सभी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पर लापरवाही का आलम यह है कि गायब मोबाइल की रिकवरी नहीं हो पा रही है। अब तक सिर्फ 60 मोबाइल ही बरामद हो पाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST)
843 मोबाइल गायब, रिकवरी सिर्फ 60 की
843 मोबाइल गायब, रिकवरी सिर्फ 60 की

सिद्धार्थनगर: जनवरी से अब तक 843 लोगों की मोबाइल गायब हो चुका है। पुलिस ने सभी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पर लापरवाही का आलम यह है कि गायब मोबाइल की रिकवरी नहीं हो पा रही है। अब तक सिर्फ 60 मोबाइल ही बरामद हो पाएं हैं। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एएसपी ने जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की है।

मोबाइल चोरी व खोने की शिकायतें हर दिन साइबर सेल में आती हैं। थानों के जरिये भी तमाम आवेदन सेल को भेजा जाता है। सेल से जुड़े पुलिसकर्मी मोबाइल बरामद करते हैं। मोबाइल नंबर, इएमआई की मदद से लोकेशन का पता लगाकर पुलिस ऐसे लोगों तक पहुंची है जिनके पास मोबाइल होते हैं। एएसपी ने थानावार गायब मोबाइल का डिटेल निकलवाया है। उन्हें पता चला कि छह माह में 843 मोबाइल की बरामदगी नहीं हो पाई है। उन्होंने सेल के प्रभारी से अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगा है। साइबर सेल अब गायब व खो चुके मोबाइल बरामदगी के प्रयास में जुटी है। झारखंड जा रही चोरी की मोबाइल

जनपद में मोबाइल चोरों का गैंग सक्रिय है। यह लोगों का मोबाइल चुराकर झारखंड ले जाकर बेच देते हैं। वहां इन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है। दुकानदार इएमआई नंबर बदलकर ग्राहक को बेच देते हैं। नंबर बदलने के बाद पुलिस को उन तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सदर पुलिस ने रविवार को झारखंड निवासी दो मोबाइल चोरों को चार मोबाइल के साथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद अब पुलिस व एसओजी टीम गैंग को पकड़ने के प्रयास में है।

एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि जनपद में बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी व गुम होने की शिकायतें मिलती हैं। जनवरी से अब तक 843 मोबाइल गायब होने की प्राथमिकी दर्ज है। साइबर सेल से रिपोर्ट तलब की गई है।

chat bot
आपका साथी