Santkabir Nagar Panchyat By Election 2021: संतकबीरनगर में 45 बूथों पर 61.06 फीसद मतदान, कल होगी मतों की गिनती

Santkabir Nagar Panchyat By Election 2021 सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच संतकबीर नगर जिले के छह ब्लाकों के 45 बूथों पर ग्राम पंचायत सदस्य के 138 पदों के लिए 61.06 फीसद मतदान हुआ। ब्लाकवार नामित किए गए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण कर बूथों का जायजा लेते रहे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST)
Santkabir Nagar Panchyat By Election 2021: संतकबीरनगर में 45 बूथों पर 61.06 फीसद मतदान, कल होगी मतों की गिनती
संतकबीर नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : Santkabir Nagar Panchyat By Election 2021: सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच संतकबीर नगर जिले के छह ब्लाकों के 45 बूथों पर ग्राम पंचायत सदस्य के 138 पदों के लिए 61.06 फीसद मतदान हुआ। ब्लाकवार नामित किए गए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण कर बूथों का जायजा लेते रहे। पोलिंग पार्टियों ने मतदान खत्म होने के बाद संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर सील्ड मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम में जमा किया। 14 जून को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जाएगी।

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भाटपार में प्रधान के रिक्त पद के अलावा सेमरियावां में 55, सांथा में 11, पौली में 21, खलीलाबाद में 31, हैंसर बाजार में 12 व नाथनगर ब्लाक में आठ यानी ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 138 रिक्त पद के लिए सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान हुआ। इसमें सेमरियावां में 58.35 फीसद, सांथा में 64.4 फीसद, पौली में 55.36 फीसद, खलीलाबाद में 68.64 फीसद, हैंसर बाजार में 60.55 फीसद तथा नाथनगर ब्लाक में 59.07 फीसद मतदान हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट दिनभर भ्रमण कर बूथों का जायजा लेते रहे।

चुनाव को प्रशासन की तैयारी पूरी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी थी। सभी केंद्रों की कंट्रोल रूप से भी पल-पल की सूचना ली जा रही थी। कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। समय से मतदान शुरू हुआ और पूरे समय तक चला। 14 जून को संबंधित ब्लाकों में मतगणना सुबह आठ बजे से होगी।

ग्रापं भाटपार में प्रधान के रिक्त पद के लिए पड़े 64.25 फीसद वोट

खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भाटपार में प्रधान के रिक्त पद के लिए 64.25 फीसद वोट पड़े। मतदान के लिए बने तीन में से सर्वाधिक मत बूथ संख्या 43 में 70 फीसद पड़े। सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए खलीलाबाद के तहसीलदार शशांक शेखर राय मतदान शुरू होने से लेकर खत्म होने तक मौजूद रहे। ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 41 में 791 में से 493 यानी 62.3 फीसद मतदाताओं ने मत डाला। वहीं बूथ संख्या 42 में 603 में से 372 यानी 61.60 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला। जबकि बूथ संख्या 43 में 528 में से 370 यानी 70.00 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला। इस प्रकार ग्राम पंचायत में 1922 में से 1235 मतदाताओं ने वोट डाला। मत फीसद 64.25 रहा। यहां पर प्रधान के रिक्त पद के लिए कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें मतगणना के ठीक चार दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मरे विजयी प्रधान हमीदुल्लाह की पत्नी जैनब खातून, तरन्नुम, दीपक, पंकज गुप्ता, मो. इस्माइल तथा यार मोहम्मद शामिल थे।

chat bot
आपका साथी