Coronaviras: गोरखपुर में एक दिन में 59 नए केस, शहर के इन क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

Coronaviras In Gorakhpur गोरखपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को यहां एक साथ 59 नए केस सामने आए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:26 PM (IST)
Coronaviras: गोरखपुर में एक दिन में 59 नए केस, शहर के इन क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
Coronaviras: गोरखपुर में एक दिन में 59 नए केस, शहर के इन क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

 गोरखपुर , जेएनएन । रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 479 मामलों की जांच की गई। 420 निगेटिव व 59 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें एक कमिश्नर के पीए भी शामिल हैं। सदर के 30, खोराबार के चार, चरगांवा का एक, सहजनवां के आठ, उरुवा के चार, सरदार नगर के छह, पाली के चार व कैंपियरगंज के दो मरीज हैं। जिले में कोरोना शक्तियों की कुल संख्या 691 हो गई है। 379 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 17 की मौत हो गई है। 295 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शहर में राप्ती नगर निवासी व कमिश्नर के 56 वर्षीय पीए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके साथ तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके पूर्व कमिश्नर के एक और पीए व होमगार्ड पॉजिटिव आ चुके हैं। तारामंडल स्थित वसुंधरा अपार्टमेँट के 26 वर्षीय युवक, फुलवरिया के 54, कूड़ाघाट की 59 वर्षीय महिला व पुरुष व 26 वर्षीय युवक, नंदा नगर के मौर्या टोला निवासी 79 वर्षीय महिला, जटेपुर के 54 व शिवपुर सहबाजगंज के 35 वर्षीय व्यक्ति, भ्रष्टाचार निवारण विभाग के 45 व 36 वर्षीय, माया बाजार के 55 वर्षीय, राजघाट के 36, 24, 44 वर्षीय, साहबगंज के 18 व 49 वर्षीय, अस्थायी जेल के 26 व 22 वर्षीय, अलीनगर निवासी 55, आवास विकास के 33 व गोरखनाथ के 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कैंट के चार व हुमायूंपुर की एक बच्ची पॉजिटिव पाई गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में चौरीचौरा के सोनबरसा निवासी 24 वर्षीय युवती, सहजनवां के वार्ड नंबर नौ पिपरा निवासी 44, 42, 28, 19 व 12 वर्षीय, कैंपियरगंज के रमवापुर निवासी 30 व विशुनपुर निवासी 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरदार नगर के रामपुर रकबा निवासी 27 वर्षीय युवक, रसूलपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष व 68 वर्षीय महिला तथा अवधपुर निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण मिला है। पाली के बड़गो निवासी 46 व देवाकठिया के 45 वर्षीय, पाली के भक्सा निवासी 50, 60 व 25 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उरुवा के चार व सहजनवां के खानीपुर के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

भाजपा नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

भटहट के फुलवरिया में एक भाजपा नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग टीम गांव में पूल सैंपलिंग की तैयारी कर रही है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी का इलाज पीजीआइ में चल रहा था । वहां सर्जरी कराने से पूर्व मरीज व उनकी जांच कराई गई। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया ने इसकी पुष्टि की।

संक्रमितों के इलाके सील

शहर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें सील कर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल सहित पूरा प्रशासनिक अमला व पुलिस बल रिपोर्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर की परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर सील कर दिया।

हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की होगी जांच

सील क्षेत्रों में संभावितों के पूरे परिवार की कोराना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क वालों की तलाश की जा रही है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बाहर के भी एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच होगी, लक्षण दिखने पर उनकी भी कोरोनरी जांच होगी। स्वास्थ्य टीम मौके पर गई थी। संपर्क वालों की सूची बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी