माझा क्षेत्र में 50 लाख से लगी सोलर लाइट बनी शोपीस

50.46 लाख से एक साल पहले सोलर लाइट लगाई गई थीं। खनन क्षेत्र के पांच किमी की परिधि के गांवों के लिए योजना थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:45 AM (IST)
माझा क्षेत्र में 50 लाख से लगी सोलर लाइट बनी शोपीस
माझा क्षेत्र में 50 लाख से लगी सोलर लाइट बनी शोपीस

जागरण संवाददाता, बस्ती :

माझा क्षेत्र के 41 गांवों को वैकल्पिक ऊर्जा से ऊर्जीकृत करने की योजना नेडा की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। बस्ती सदर और हर्रैया तहसील क्षेत्र के 20 गांवों में 199 स्थानों पर सोलर लाइट लगाई गईं। खनन विभाग से कार्यदायी संस्था नेडा ने भुगतान भी ले लिया है। अधिकतर सोलर लाइट लगने के कुछ महीनों में ही खराब हो गईं। यह सोलर लाइट शो पीस बनकर रह गई हैं। इस योजना पर 50.46 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। सदर क्षेत्र में जो सोलर लाइट 26180 रुपये की लगी वहीं हर्रैया क्षेत्र में 23365 रुपये में लगाई गई। जिले में पांच खनन क्षेत्र हैं। इनसे होने वाली आय का एक हिस्सा आसपास के गांवों के विकास पर खर्च करना था। इस योजना में सदर तहसील के कुदरहा विकास क्षेत्र के 28 और हर्रैया तहसील के विक्रमजोत और दुबौलिया के 13 गांवों में 199 प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट लगाकर गांवों को प्रकाशमान करना था। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति की 25 अक्टूबर 2018 को हुई बैठक में योजना पर मुहर लगी थी। कार्यदायी संस्था नेडा को सदर तहसील के गांवों में 134 सोलर लाइट लगाने के लिए तीन किश्तों में 3508120 रुपये दिए गए। पहली किश्त आठ जनवरी 2019 को 1508120 रुपये, दूसरी किश्त 30 जून 2019 को दस लाख रुपये दिए गए थे। तीसरी किश्त का भुगतान 18 सितंबर 2020 को कर दिया गया। इसी तरह से हर्रैया के खनन क्षेत्र में 65 स्थानों पर सोलर लाइट लगनी थी। इसके लिए पहली किश्त 18 जनवरी 2019 को 1038225 रुपये दिए गए थे। अंतिम किश्त के रूप में नेडा को यहां के बचे पांच लाख रुपये 18 सितंबर 2020 को दिए गए हैं। टोल फ्री नंबर भी बना झुनझुना कुदरहा विकास क्षेत्र के टेंगरिया राजा के मिठाई लाल ने बताया घर के सामने एक साल पहले सोलर लाइट लगी और चार महीने बाद ही खराब हो गई। टोल फ्री नंबर पर कई बार फोन किया। केवल आश्वासन ही मिला। आज तक कोई ठीक करने नहीं आया। उजियानपुर के सतीश मोदनवाल ने बताया कि घर के सामने लगी लाइट काफी समय तक खराब थी। शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो खुद के पैसे से बैटरी बदलवा दी। अब यह लाइट सही हो गई है। अखंडपुर में पांच में से दो खराब हर्रैया विकास क्षेत्र में खनन के पैसे से लगी सोलर लाइटों की जागरण टीम ने पड़ताल की। अखंडपुर गांव में पांच लाइटें लगाई गई हैं। इसमें से दो खराब हैं। गांव के नाऊपुर मजरे के मो.हुसैन ने बताया घर के सामने लगने के कुछ महीने के बाद ही सोलर लाइट खराब हो गई। साईपुरवा के इद्रीश के घर के सामने लगी लाइट भी खराब है। ग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

--

सदर और हर्रैया के खनन क्षेत्र के पांच किमी परिधि में आने वाले गांवों में खनन विभाग से विकास के तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। गांवों में 199 सोलर लाइट लगाने के लिये नेडा को 50.46 लाख रुपये दिए गए हैं। सभी लाइट लग चुकी हैं। इसको लेकर अगर कहीं कोई शिकायत है तो जांच कराई जाएगी।

रमेश चंद, अपर जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी