दो साल पहले मांगा था 50 लाख रंगदारी, अब गिरफ्तार हुआ इनामी अपराधी Gorakhpur News

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गोरखनाथ के ग्रीन सिटी में रहने वाले ठीकेदार शेख जमाल के मोबाइल पर 19 मई 2019 को अजान नंबर से फोन आया। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाला बदमाश 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:40 PM (IST)
दो साल पहले मांगा था 50 लाख रंगदारी, अब गिरफ्तार हुआ इनामी अपराधी Gorakhpur News
अपराधी की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। दो साल पहले गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले ठीकेदार से 50 लाख रंगदारी मांगने वाले 15 हजार के इनामी रवि कुमार को पुलिस ने आनंदलोक हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस और एक डायरी मिली। दोपहर बाद पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल संतकबीरनगर जिले के रहने वाले दूसरे बदमाश की तलाश चल रही है।

दो साल पहले मांगा था रंगदारी

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गोरखनाथ के ग्रीन सिटी में रहने वाले ठीकेदार शेख जमाल के मोबाइल पर 19 मई 2019 को अजान नंबर से फोन आया।काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाला बदमाश 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा। तभी से अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। जिसमें पता चला कि खजनी क्षेत्र के जैतपुर, चपट्टा निवासी रवि और उसके साथी संतकबीरनगर, धनघटा के जिगना निवासी ऋषि यादव ने रंगदारी मांगी है।

नाम प्रकाश में आने के बाद घोषित हुआ था 15 हजार का इनाम

नाम प्रकाश में आने के बाद एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।सोमवार की रात में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ व धर्मशाला चौकी प्रभारी ने आनंदलोक हास्पिटल के पास खड़े रवि को गिरफ्तार कर लिया।उसके खिलाफ सहजनवां थाने में हत्या की कोशिश, महराजगंज के बृजमनगंज थाने में डकैती, गोरखनाथ में रंगदारी और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।एसपी सिटी ने बताया कि ऋषि यादव की तलाश चल रही है।

पिस्टल के साथ गिरफ्तार

गीडा पुलिस ने क्षेत्र गश्त के दौरान कालेसर निवासी विवेक गुप्त को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक कारतूस भी बरामद हुआ है। पिपरौली चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार राय अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान कालेसर शिव मंदिर के पास से उन्होंने युवक को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी