पांच दिन में खोजे 4233 संदिग्ध, 73 कोरोना पाजिटिव मिले

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पांच से नौ मई तक ही जांच के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश थे। आगे जांच कार्य बढ़ाया जाए ऐसा कोई आदेश अभी नहीं मिला है। ऐसे में तय तिथि तक जांच कार्य हुआ। जिले में 2237 टीमें जांच के लिए बनाई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:24 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:24 AM (IST)
पांच दिन में खोजे 4233 संदिग्ध, 73 कोरोना पाजिटिव मिले
पांच दिन में खोजे 4233 संदिग्ध, 73 कोरोना पाजिटिव मिले

बस्ती : प्रवासी कामगारों के लौटने और गांवों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सरकार ने गांवों में जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में बस्ती जिले में पांच से नौ मई तक पांच दिन जांच अभियान चलाया गया। बनाई गई 2237 टीमों ने तीन लाख 64 हजार 329 घरों का भ्रमण कर 4233 कोरोना के संदिग्ध मरीज खोजे। इन सभी में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण पाए गए। इनमें से 1305 की कोविड जांच की गई, जिसमें 73 लोग कोरोना पाजिटिव मिले।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पांच से नौ मई तक ही जांच के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश थे। आगे जांच कार्य बढ़ाया जाए, ऐसा कोई आदेश अभी नहीं मिला है। ऐसे में तय तिथि तक जांच कार्य हुआ। जिले में 2237 टीमें जांच के लिए बनाई गई थी। टीम में शामिल सदस्यों ने घर-घर जाकर संदिग्धों की खोज की। जिले में तीन लाख 88 हजार 451 घरों के भ्रमण का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष टीम ने तीन लाख 64 हजार 329 घरों का भ्रमण किया। जांच में जो संदिग्ध मिले थे, उनमें से 3937 लोगों को दवा किट का वितरण किया गया। शेष के यहां निगरानी समितियां घर-घर जाकर दवाएं वितरित करेंगी। एक टीम में दो सदस्य शामिल थे, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे। अभियान में छूटे घरों पर ब्लाक स्तर से टीमें भेजी जाएंगी। बीडीओ,एमओआइसी के नेतृत्व में निगरानी समितियां निरंतर जांच करती रहेंगी। बाहर से आने वाले मिले सर्वाधिक संक्रमित

पांच दिनों तक चलाए गए विशेष जांच अभियान में सर्वाधिक संक्रमित बाहर से आने वाले प्रवासी कामगार हैं। 80 फीसद संक्रमित बाहर से आने वाले तो 20 फीसद संक्रमित गांव के हैं। हर्रैया ब्लाक में मिले सर्वाधिक संक्रमित

विशेष जांच अभियान में हर्रैया ब्लाक में सर्वाधिक 27 संक्रमित मिले। बताया गया कि बस व अन्य वाहनों से यहां अधिक संख्या में प्रवासी कामगार पहुंचे हैं। इसके अलावा बनकटी में आठ, परशुरामपुर में सात, दुबौलिया में पांच, कप्तानगंज व सल्टौआ तथा भानपुर में चार-चार, साऊंघाट व कुदरहा में तीन-तीन, विक्रमजोत, गौर बस्ती सदर में दो-दो, बहादुरपुर व रुधौली में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर निष्क्रिय

जिले में 937 क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का दावा किया गया है। जिला स्तरीय दो है, जबकि तहसील स्तरीय चार है। जिला स्तरीय को छोड़कर अधिकतर में ताला लटक रहा है। जनपद स्तर पर आश्रय स्थल डूडा पचपेडिया और सरला इंटरनेशनल एकेडमी प्लास्टिक कांप्लेक्स को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। केवल पचपेडिया में कोरोना के संदिग्ध मरीज रखे गए हैं। तहसील स्तर पर बस्ती में जूनियर हाईस्कूल बनकटी, प्राथमिक विद्यालय गायघाट, हर्रैया तहसील में नव निर्मित महिला अस्पताल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनान, भानपुर तहसील में प्राथमिक विद्यालय बनवधिया, रुधौली तहसील में दिलेश्वरी इंटर कालेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा सदर में 258, हर्रैया में 479, भानपुर में 104, रुधौली में 89 ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की सूची जारी की गई है। जांच के दौरान मिले संक्रमित हुए होम आइसोलेट

जांच के दौरान जो संक्रमित मिले थे, उसमें से अधिकतर लोगों को होम आइसोलेट में रखा गया। जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं थी, उन लोगों को आश्रय स्थल पचपेड़िया में रखा गया है।

---- बस्ती जिले में विशेष जांच अभियान की स्थिति

कुल ग्राम पंचायत - 1195

कुल राजस्व ग्राम - 2950

कुल निगरानी समितियां - 1185

जांच के लिए लगाई गई टीमें - 2237

जांच के लिए लक्षित घर - 388451

कुल घरों की हुई जांच - 364329

कुल खोजे गए संदिग्ध - 4233

कुल सैंपलिग - 1305

जांच में पाए गए कोरोना संक्रमित- 73 यहां पाए गए कोरोना संक्रमित

ब्लाक कुल संक्रमित

हर्रैया 27

बनकटी 8

परशुरामपुर 7

दुबौलिया 5

कप्तानगंज 5

सल्टौआ 4

भानपुर 5

साऊंघाट 3

कुदरहा 3

विक्रमजोत 2

गौर 2

बस्ती सदर 2

बहादुरपुर 1

रुधौली 1

एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि विशेष जांच अभियान में लक्ष्य के अनुसार घरों का भ्रमण कार्य टीमों द्वारा किया गया है। जो घर छूट गए हैं, उसे निगरानी समितियां कवर करेंगी।

chat bot
आपका साथी