गोरखपुर में 22 जनवरी को 4100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

कुल 25110 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई जानी है। शासन ने निर्देश दिया है कि आधी संख्या में लोगों को जनवरी माह में ही लगा दिया जाए। इस माह 22 28 व 29 जनवरी को टीकाकरण की तारीख तय की गई है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:30 AM (IST)
गोरखपुर में 22 जनवरी को 4100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी
कोरोना वैक्‍सीन लगाने के संबंध में फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। जनपद के 4100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 41 बूथ तैयार किए गए हैं। वैक्सीन 22 जनवरी को लगाई जाएगी। हर बूथ पर 100-100 लोगों को बुलाया गया है। हर जगह वैक्सीनेटर तैनात कर दिए गए हैं। वैक्सीन व इमरजेंसी दवाओं की किट 12 घंटे पहले पहुंचा दी जाएगी।

कुल 25110 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई जानी है। शासन ने निर्देश दिया है कि आधी संख्या में लोगों को जनवरी माह में ही लगा दिया जाए। 16 जनवरी को 310 लोगों को लगाई जा चुकी है। इस माह 22, 28 व 29 जनवरी को टीकाकरण की तारीख तय की गई है। प्रतिदिन 4100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

छूटे हुए लोगों का भी होगा टीकाकरण

16 जनवरी को छह बूथों पर टीकाकरण आयोजित किया गया था। एक बूथ पर 100 लोगों को बुलाया गया था। कुल छह सौ लोगों को इस दिन वैक्सीन लगाई जानी थी। लेकिन सर्वर की गड़बड़ी की चलते मैसेज सभी के पास नहीं जा पाए थे। इस वजह से केवल 310 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई थी। शेष 290 लोग टीकाकरण से वंचित हो गए थे। इन छूटे हुए लोगों को भी 22, 28 व 29 तारीख को होने वाले टीकाकरण में शामिल किया जाएगा।

वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध

कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध हैं। 25110 लोगों के सापेक्ष 28130 डोज 16 जनवरी के पहले ही आ चुकी है। इसके अलावा बुधवार को 84000 डोज कोविशील्ड मुंबई से व 2440 डोज को- वैक्सीन लखनऊ से आ जाएगी। एीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 12 घंटे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भेज दिए जाएंगे। 41 बूथों पर 22, 28 व 29 को टीकाकरण होना है। इस दौरान कुल 12300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी