3810 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया कोरोना का टीका

45 वर्ष से अधिक 1829 लोगों को प्रथम डोज व 70 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से अधिक लोगों में 1147 को प्रथम डोज व 689 को द्वितीय डोज दिया गया। सात हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज नौ को द्वितीय डोज 49 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज10 को द्वितीय डोज लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:29 PM (IST)
3810 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया कोरोना का टीका
3810 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया कोरोना का टीका

देवरिया: कोरोना टीकाकरण के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। लोग अब स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंच टीका लगवा रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत जिले के ब्लाक स्तरीय सभी सीएचसी व पीएचसी के 80 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान कुल लक्ष्य 5550 के सापेक्ष 3810 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण का कुल प्रतिशत 68.65 फीसद रहा।

इस दौरान 45 वर्ष से अधिक 1829 लोगों को प्रथम डोज व 70 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से अधिक लोगों में 1147 को प्रथम डोज व 689 को द्वितीय डोज दिया गया। सात हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, नौ को द्वितीय डोज, 49 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज10 को द्वितीय डोज लगाया गया। टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह के साथ लोग केंद्रों पर पहुंचे और टीका लगवाए। कोरोना का टीका सभी को लगवाने की आवश्यकता है। यह कहीं से भी नुकसानदायक नहीं है। बिना डर भय के टीका लगावाएं। टीका लगवाकर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।

ज्ञानमती देवी, देवरिया बहुत सौभाग्य की बात है कि आज मुझे कोरोना टीका लगवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैनें काफी प्रयास किया लेकिन मुझे अवसर नहीं मिला आज मेरी बारी आई, आज टीका लगवाकर काफी उत्साहित हूं।

मालती देवी, देवरिया।

यह टीका कोरोना महामारी में वरदान है। कोरोना टीका लगवाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के समय यह ढाल बन कर हमारी रक्षा करेगा। बिना संकोच बारी आने पर टीका लगवाएं

रामानुज पांडेय, देवरिया।

chat bot
आपका साथी