सिद्धार्थनगर में मंडलीय खेलकूद में हिस्सा लेंगे 370 प्रतिभागी

13 को जिले से रवाना होगा बचों व शिक्षकों का दल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:47 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में मंडलीय खेलकूद में हिस्सा लेंगे 370 प्रतिभागी
सिद्धार्थनगर में मंडलीय खेलकूद में हिस्सा लेंगे 370 प्रतिभागी

संतकबीर नगर : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर स्थान अर्जित करने वाले बच्चे उत्साहित हैं। जनपद के बच्चे 14, 15 व 16 दिसंबर को सिद्धार्थनगर के नौगढ़ स्टेडियम में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह हिस्सा लेंगे। जिसमें संतकबीर नगर के साथ बस्ती व सिद्धार्थनगर जनपद की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

जिले से 415 प्रतिभागी टीम व एकल प्रतियोगिता में चयनित हुए है। इसमें कुछ बच्चे दो या दो से अधिक खेलों में प्रथम स्थान अर्जित किए हैं। ऐसे में बच्चों की संख्या 370 है। जनपद स्तर पर स्थान अर्जित करने वाले बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलने को लेकर उत्साहित हैं। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को टीम प्रस्थान करेगी। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी, खेल शिक्षक आदि शामिल रहेंगे। शिक्षकों को दी गई जिम्मेदारी

खेल प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। बच्चों को सुरक्षित ले जाने व लाने, ठंड को देखते हुए उचित प्रबंध व सुरक्षा और सावधानियों को अमल में लाने का निर्देश है। जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश कुमार पांडेय ने बताया कि ब्लाकवार बच्चों की सूची तैयार है। एक से अधिक खेल वाले बच्चों की सूची बनाई जा रही है। शिक्षक, रसोइया व कर्मी जिले से जाएंगे। बच्चों को ट्रैक सूट का इंतजार

जिले में सांसद खेल स्पर्धा के चलते बेसिक प्रतियोगिता घोषित तिथि से चार दिन पूर्व कराई गई। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के सभी नौ ब्लाक की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार पाने के बाद अब बच्चों को ट्रैक सूट का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी