सीएचसी उसका में तैनात महिला चिकित्सक समेत 37 मिले कोरोना पाजिटिव

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी सीएचसी बेवां के अधीक्षक डा. वीएन चतुर्वेदी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है। मिलने वालों से जांच कराने अपील की है। ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन में शामिल महुआरा न्याय पंचायत के एआरओ अभय सिंह भी सुबह जब ड्यूटी पर आए तो बुखार से पीड़ित थे। वह भी जांच में पाजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:08 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:08 AM (IST)
सीएचसी उसका में तैनात महिला चिकित्सक समेत 37 मिले कोरोना पाजिटिव
सीएचसी उसका में तैनात महिला चिकित्सक समेत 37 मिले कोरोना पाजिटिव

सिद्धार्थनगर: कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 1512 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। सीएचसी उसका में तैनात महिला चिकित्सक समेत 37 लोग संक्रमित पाए गए। 1475 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 15 लोग स्वस्थ्य हुए एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 262 हो गयी है। 53 की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि भनवापुर ब्लाक के लेवाली सोहना व शाहपुर में एक-एक, बर्डपुर के टड़िया, अलीगढ़वा,एसबीआइ बर्डपुर शाखा में कार्यरत एक-एक कर्मचारी, इटवा के पिपरा महारी दो, पिपरा छनघट दो, इटवा एक, जोगिया के देवरा बजार एक, लखनापार तीन,जोगिया उदयपुर दो, लोटन एक, मिठवल के जीवा में एक, नौगढ़ कस्बे में चार, पिपरा, जगदीशपुर, शिवपुरी, पुरानी नौगढ़ में एक-एक, उसका बाजार के दंतरंगवा में एक और सीएसची उसका में तैनात एक महिला चिकित्सक संक्रमित हैं। किस दिन कितने मिले मरीज तिथि- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 अप्रैल- 10 2 अप्रैल- 10 3 अप्रैल- 17 4अप्रैल- 16 5 अप्रैल- 12 6 अप्रैल- 16 7 अप्रैल- 24 8अप्रैल- 27 9 अप्रैल- 32 10 अप्रैल- 43 11 अप्रैल- 16 12 अप्रैल- 29 13 अप्रैल- 37 मार्च में 28 संक्रमित मिले हैं। वहीं अप्रैल माह में 12 दिनों के भीतर यह संख्या 292 हो गई है।

सीएचसी अधीक्षक, एआरओ कोरोना पाजिटिव

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी सीएचसी बेवां के अधीक्षक डा. वीएन चतुर्वेदी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है। मिलने वालों से जांच कराने अपील की है। ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन में शामिल महुआरा न्याय पंचायत के एआरओ अभय सिंह भी सुबह जब ड्यूटी पर आए तो बुखार से पीड़ित थे। वह भी जांच में पाजिटिव मिले। जिन्हें आइसोलेट करने का निर्देश एसडीएम त्रिभुवन ने देते हुए नामांकन में कोविड नियमों के अनुपालन पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी