357 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं

संतकबीर नगर जिले में स्थित 1247 परिषदीय विद्यालयों में से 357 में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। विभागीय समीक्षा में मामला उजागर होने के बाद यह रिपोर्ट प्रेरणा एप पर दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:09 AM (IST)
357 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं
357 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं

संतकबीर नगर, जेएनएन : जिले के 357 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। विभागीय समीक्षा पर मामला उजागर होने के बाद यह रिपोर्ट प्रेरणा एप पर दर्ज है।

नया सत्र शुरू होने से पूर्व ही

कायाकल्प योजना से विद्यालयों में 30 मार्च तक कार्य कराना था। कार्य शुरू हुआ पर कोरोना संक्रमण में काम बंद हो गया। जून माह में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में पेयजल संकट का मामला उजागर हुआ। अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी गई। अक्टूबर माह बीतने को है लेकिन अभी भी 1247 विद्यालयों में महज 895 में पीने के पानी की व्यवस्था की जा सकी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी 14 नवंबर तक 357 विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था के साथ 14 बिदुओं पर कार्य कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है।

----------------------- सेमरियावां की स्थिति सबसे खराब -जिले के नौ ब्लाक के विद्यालयों में सबसे खराब स्थिति सेमरियावां ब्लाक की है। यहां 141 विद्यालय में से 86 में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। सांथा के 113 में 42, मेंहदावल के 116 में 47, खलीलाबाद में 181 में 71, बेलहर कला के 112 में 35, बघौली के 146 में 36, हैंसर बाजार 148 में 14, नाथनगर के 201 में 21, पौली के 89 में एक विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ------------- शीघ्र सुलभ होगी व्यवस्था - विद्यालयों में बच्चों के लिए शुद्ध व सुरक्षित पेयजल की सुविधा सुलभ कराने के दिशा निर्देश दिया गया है। दो सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों में इसकी व्यवस्था करके सूचना प्ररेणा एप पर अपलोड करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जहां भी खामियां मिलेगी कार्रवाई होगी। -सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ------------

chat bot
आपका साथी