ट्रायल में 3200 नमूने की हुई जांच, सभी रिपोर्ट निगेटिव

जनपद में आरटीपीसीआर जांच के लिए सीएचसी जोगिया में स्थापित किया गया है। यहां नियमित दो सौ नमूनों की कोरोना जांच हो रही है। अब तक 3200 जांच हो चुकी है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी नमूनों की क्रास चेकिग केजीएमयू में हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:15 AM (IST)
ट्रायल में 3200 नमूने की हुई जांच, सभी रिपोर्ट निगेटिव
ट्रायल में 3200 नमूने की हुई जांच, सभी रिपोर्ट निगेटिव

सिद्धार्थनगर: जनपद में आरटीपीसीआर जांच के लिए सीएचसी जोगिया में स्थापित किया गया है। यहां नियमित दो सौ नमूनों की कोरोना जांच हो रही है। अब तक 3200 जांच हो चुकी है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी नमूनों की क्रास चेकिग केजीएमयू में हो रही है।

दस जुलाई से लैब में जांच शुरू कर दी गई है। 20 दिनों में बगैर किसी बाधा के 3200 जांच होने और रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग जांच संख्या में बढ़ोतरी करने में जुट गया है। लैब टेक्नीशियन रवि नारायण शुक्ला बताते हैं कि जिले भर से कोरोना के संभावित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सीएमओ आफिस पहुंचने वाले नमूने की कंसाइनमेंट बनाकर लैब में भेजा जाता है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नान मेडिकल साइंटिस्ट मो. आसिफ परिणाम की स्वीकृति देते हैं। इसके बाद डाटा इंट्री आपरेटर ओम प्रकाश मिश्रा इसे आनलाइन फीड करते हैं।

नमूनों की बढ़ेगी संख्या : केजीएमसी ने बीएसएल लैब टू में 200 नमूने प्रतिदिन के हिसाब से जांच करने की अनुमति दी है। इसकी रिपोर्ट भी केजीएमसी को भेजी जा रही है। केजीएमसी ने जांच रिपोर्ट पर संतुष्टि व्यक्त किया है। जल्दी ही जांच संख्या बढ़ाई जा सकती है। हालांकि नान मेडिकल साइंटिस्ट के लिए सृजित दो पदों में एक पद अब भी रिक्त है।

आरटीपीसीआर के नोडल अधिकारी डा. आरपी मौर्या ने कहा कि लैब में अब तक 3200 नमूनों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केजीएमयू जांच रिपोर्ट से संतुष्ट है। नमूनों की जांच की संख्या जल्दी ही बढ़ सकती है। आदित्य बिरला फाउंडेशन ने दिए 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर सिद्धार्थनगर : आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन ने कोरोना की अगली लहर से लड़ने में प्रशासन की मदद में हाथ बढ़ाया है। स्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर शुक्रवार को जिला अस्पताल में 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर दिया।

इसके बारे में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर स्माइल फाउंडेशन प्रियवर्त नंदी ने बताया कि वर्ष 2019 से आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन इस जनपद में काम कर रही है। शिक्षा के स्तर को उठाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान यहां की व्यवस्था को सुधारने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इनके साथ स्माइल फाउंडेशन के लोग भी कोरोना संक्रमण से बचाव की जंग में सहभागिता कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संदीप चौधरी ने कहा कोरोना संक्रमण की संभावित अगली लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। आक्सीजन कंसंट्रेटर से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इससे आक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर मनीष गुप्ता, वीरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी