बाइक से बिहार ले जाई जा रही 30 पेटी देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस टीम जमसड़िया चौराहे पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी आगे-पीछे आ रहीं तीन बाइकों को रुकने का इशारा किया। आगे चल रहे बाइक चालक से टीम पूछताछ करने लगी इसी दौरान पीछे रहे दो बाइक सवार अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:21 PM (IST)
बाइक से बिहार ले जाई जा रही 30 पेटी देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
शराब तस्‍कर की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जनपद के तरयासुजान पुलिस ने रविवार देर रात बाइक से बिहार ले जाई जा रही 30 पेटी देसी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अंधेरे का लाभ लेकर दो तस्कर बाइक छोड़ भाग निकले। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। बरामद शराब की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है।

तीन बाइक से ले जाई जा रही थी शराब की खेप

एएसपी एपी सिंह ने बताया कि एसएचओ तरयासुजान अपने हमराह दस्ते संग रात करीब 10 बजे गश्त पर थे। सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस टीम जमसड़िया चौराहे से आ-जा रहे वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच फाजिलनगर की तरफ से आगे-पीछे आ रहीं तीन बाइकों को रुकने का इशारा किया। आगे चल रहे बाइक चालक से टीम पूछताछ करने लगी इसी दौरान पीछे रहे दो बाइक सवार अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।

फरार शराब तस्‍कर के बारे में मिली जानकारी

तीनों बाइक पर बोरे में पीछे 10-10 पेटी देशी रस्सी से बांध कर रखी गई थी। पकड़े गए तस्कर की पहचान दिनेश यादव निवासी तिनफेड़िया थाना तरयासुजान के रूप में हुई। साथ रहे दोनों तस्करों के बारे में भी उसने जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही दोनों गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम में दारोगा रविभूषण राय, विनय कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी