1.02 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ बकाया

एक लाख से अधिक के 1826 उपभोक्ताओं पर बकाया है 19.26 करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:30 PM (IST)
1.02 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ बकाया
1.02 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ बकाया

संतकबीर नगर: जनपद के 1.02 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें एक लाख से अधिक रुपये के 1826 उपभोक्ताओं पर 19.26 करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि खलीलाबाद को 900 और खंड कार्यालय मेंहदावल को प्रतिदिन 700 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया है। फिलहाल दोनों खंड कार्यालय लक्ष्य की पूर्ति करने में नाकाम हैं। इसकी वजह से बकाए का बोझ बढ़ता जा रहा है। पूर्व में एकमुश्त व आसान किस्त समाधान योजना चलने के बाद भी खंड कार्यालय खलीलाबाद में 52 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 16 करोड़ 19 लाख रुपये बकाया है। इसमें एक लाख रुपये से अधिक वाले 819 उपभोक्ताओं पर आठ करोड़ 19 लाख रुपये बकाया है। जबकि खंड कार्यालय मेंहदावल में 50 हजार उपभोक्ताओं पर 13 करोड़ 81 लाख रुपये बकाया है। इसमें एक लाख रुपये से अधिक वाले 1007 उपभोक्ताओं पर 10 करोड़ सात लाख रुपये बकाया है। हालांकि खलीलाबाद को 900 और खंड कार्यालय मेंहदावल को प्रतिदिन 700 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए इन दोनों खंडों के अधिकारी व कर्मचारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके कारण दोनों खंड कार्यालय बिजली कनेक्शन काटने के लक्ष्य की पूर्ति करने में नाकाम हैं। इसकी वजह से बकाए का बोझ बढ़ता जा रहा है। बिना मीटर के बिजली का उपयोग कर रहे हैं 28 हजार उपभोक्ता

खंड कार्यालय खलीलाबाद में 16 हजार व मेंहदावल में 12 हजार कुल 28 हजार उपभोक्ता बिना मीटर के घर में बिजली का उपयोग कर रहे हैं। घरेलू कनेक्शन लेने वाले यह उपभोक्ता जरूरत से ज्यादा बिजली का उपभोग कर रहे हैं। इससे बिजली विभाग को काफी क्षति पहुंच रही है। अब ऐसे उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। यदि सभी बकाएदार उपभोक्ता तीन माह के अंदर बिजली बकाए का पैसा नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ वृहद अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बकाया के चलते उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। तहसील प्रशासन के सहयोग से भू-राजस्व की भांति बकाया राशि की वसूली की जाएगी।

आरके सिंह, अधिशासी अभियंता, खलीलाबाद

chat bot
आपका साथी