गोरखपुर एम्‍स में शुरू होगा 30 बेड का कोविड वार्ड, सांसद रविकिशन का प्रयास लाया रंग

एम्स में कोविड वार्ड शुरू करने को लेकर सांसद रवि किशन का प्रयास रंग लाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड को स्वीकृति दे दी है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:10 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:10 AM (IST)
गोरखपुर एम्‍स में शुरू होगा 30 बेड का कोविड वार्ड, सांसद रविकिशन का प्रयास लाया रंग
एम्‍स में शुरू होगा 30 बेड का कोविड वार्ड। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : एम्स में कोविड वार्ड शुरू करने को लेकर सांसद रवि किशन का प्रयास रंग लाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड को स्वीकृति दे दी है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है और कहा है कि बहुत जल्द गोरखपुर में आक्सीजन प्लांट भी शुरू होने जा रहा है।

वार्ड को 300 बेड तक ले जाने की संभावना

सांसद ने कहा कि एम्स में कोविड वार्ड बनाने का स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्णय राहत भरा है। जरूरत के मुताबिक वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाई जाती रहेगी। एम्स में वार्ड को 300 बेड तक ले जाने की संभावना है। सांसद ने कहा कि कोविड से जंग सबको मिलकर लड़नी होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार कोविड पर लगाम लगाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं। वृहद स्तर पर टीकाकरण शुरू कराना इसका उदाहरण है। टीकाकरण के माध्यम से कोविड को हराया जा सकता है, इसलिए सरकार के अभियान में सबको साथ देना चाहिए। सभी को कोविड का टीका लगवाना चाहिए।

शहर के चारों जोन में एक साथ छिड़काव

सैनिटाइजेशन महाअभियान के दूसरे दिन नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर शहर में सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल का छिड़काव कराया। नगर निगम और फायर ब्रिगेड के वाहनों से अलग-अलग इलाकों को सैनिटाइज कराया गया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अभियान का निरीक्षण किया और कई स्थानों पर अपने सामने छिड़काव कराया।

सोडियम हाइपोक्लोराइट के बारे में नगर आयुक्‍त ने ली जानकारी

नगर आयुक्त ने गोरखनाथ मंदिर, टीचर्स कालोनी शाहपुर के साथ ही कई स्थानों पर जाकर घोल में मिलाए गए सोडियम हाइपोक्लोराइट के बारे में जानकारी ली। रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन को भी सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, उपनगर आयुक्त संजय शुक्ल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी, कर अधीक्षक प्रीतम वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, महेश चंद, एसएस गुप्ता, रामविजय, सुनील कुमार सिंह, सफाई सुपरवाइजर विंध्‍याचल आदि मौजूद रहे।

जोन संख्या एक- नौसढ़, इंजीनियरिंग कालेज, तारामंडल, मोहद्दीपुर, बेतियाहाता, महुईसुघरपुर, अलहदादपुर, रायगंज, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो एवं मुख्य मार्ग।

जोन संख्या दो- दिलेजाकपुर, जाफरा बाजार, इस्माइलपुर, हांसूपुर, धर्मशाला बाजार, कल्याणपुर मियां बाजार और मुख्य मार्गों पर।

जोन संख्या तीन- मानबेला, राप्तीनगर, घोसीपुरवा, शाहपुर, चरगांवा, शिवपुर सहबाजगंज, जंगल तुलसीराम पश्चिमी, जंगल तुलसीराम पूर्वी, मेडिकल कालेज एवं मुख्य मार्ग पर।

जोन संख्या चार - माधोपुर, सूर्यकुंड, रसूलपुर, अधियारीबाग, नेताजी जी सुभाष चंद बोस नगर कालोनी, पुराना गोरखपुर, जनप्रिय बिहार, हुमायूंपुर उत्तरी, जटेपुर उत्तरी एवं मुख्य मार्ग।

chat bot
आपका साथी