U.P Board: परीक्षा केंद्र की दौड़ से बाहर हो गए 29 विद्यालय

बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने 30 जनवरी तक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से आपत्ति मांगी है। यह आपत्ति विद्यालय ई-मेल आइडी diosgkpgmail.com पर दर्ज करा सकते हैं। ताकि निस्‍तारण हो सके।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 11:43 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:04 PM (IST)
U.P Board: परीक्षा केंद्र की दौड़ से बाहर हो गए 29 विद्यालय
उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। यूपी बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने जिले के 210 विद्यालयाें पर मुहर लगाते हुए केंद्र बनाया है। पिछले साल केंद्र बने 29 विद्यालय को बिना डिबार के ही सूची से इस बार बाहर कर दिया गया है वहीं 41 नए विद्यालय परीक्षा केंद्र बने हैं।

कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने के आसार थे, ताकि छात्र फिजिकल डिस्टेसिंग के बीच केंद्रों पर परीक्षा दे सकें। इसके लिए इस बार बोर्ड ने पहले ही केंद्रों की संख्या बढाएं जाने के संकेत दे दिए थे, लेकिन जब सूची जारी हुई तो गत वर्ष की तुलना में महज तेरह विद्यालय ही परीक्षा केंद्र ही सूची में अधिक शामिल किए गए हैं। हालांकि इस बार छात्र संख्‍या कम है। ऐसे में परीक्षा केंद्र भी कम होने चाहिए थे, पर कोरोना में फिजीकल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्‍या बढ़ना स्‍वाभाविक है।

डीआइओएस ने मांगी 30 तक आपत्ति

बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने 30 जनवरी तक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से आपत्ति मांगी है। यह आपत्ति विद्यालय ई-मेल आइडी diosgkp@gmail.com पर दर्ज करा सकते हैं। जिससे जनपद के परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष प्रत्यावेदन को प्रस्तुत कर प्रत्यावेदन का निस्तारण किया जा सकें। डीआइओएस ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद कार्यालय में डाक से अथवा सीधे कार्यालय में प्राप्त कराए गए प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। डीआइओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार 210 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड से सूची जारी होने के बाद विद्यालयों से आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में प्रत्यावेदन पर विचार कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी