महराजगंज में 27909 लोगों को लगा टीका, 2477 की हुई जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1232 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1245 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:48 AM (IST)
महराजगंज में 27909 लोगों को लगा टीका, 2477 की हुई जांच
महराजगंज में 27909 लोगों को लगा टीका, 2477 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही बेहतर उपाय है। सोमवार को कोरोना से बचाव के टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्वास्थ्य केंद्रों समेत गांवों में कुल 73 केंद्रों पर 27909 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर समय से पहले टीका समाप्त हो जाने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा।

वहीं सोमवार को कुल 2477 लोगों की कोरोना की जांच हुई। सोमवार की सुबह से ही जिला महिला अस्पताल समेत निचलौल, सिसवा, नौतवा और भिटौली में जांच कराने और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर आयोजित कर लोगों को टीका लगाया। सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1232 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1245 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है। अब तक 1074025 लोगों लगा टीका

सोमवार को जिले के 93 केंद्रों पर कुल 27909 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस तरह जिले में अबतक 927736 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। इसमें 906242 लोगों को प्रथम डोज तथा 148795 युवक, महिलाएं, बुजुर्गों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर यूएनडीपी नागेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 80 हजार टीका की उपलब्धता है। जिले में एक मिला कोरोना मरीज

जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला अब फिर शुरू होने लगा है। रविवार को गई जांच के लिए सैंपल में एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12432 हो गई है। इसमें 12287 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 138 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या चार है। भीषण धूप में भी टीकाकरण के लिए डटे रहे लोग

पनियरा विकास खंड के मुड़िला चौधरी में सोमवार को टीकाकरण कैंप में कुल 333 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। टीकाकरण में एएनएम सरोज मणि, रेनू चौरसिया और मंजू यादव के साथ ही ग्राम प्रधान अजीत सिंह का भी भरपूर सहयोग रहा। सदर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा राजा के प्राथमिक विद्यालय पर दिनभर भीषण धूप में भी लोगों का कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीन लगवाने का जज्बा ठंडा नहीं हुआ। कुछ पुरुष और महिलाएं छाता लेकर टीकाकरण के लिए कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। भीड़ अधिक होने पर पुलिस ने पहुंच टीकाकरण में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी