इस जिले में मानव संपदा पोर्टल पर 248 शिक्षकों ने अपलोड ही नहीं किया ब्योरा

मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड कराने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लगातार निर्देश के बावजूद इसको लेकर शिक्षकों की लापरवाही बरकरार है। बार-बार समय बढ़ाने के बावजूद शत-प्रतिशत विवरण अपलोड नहीं होने पर परिषद ने अब इसको लेकर सख्ती बरती है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 05:10 PM (IST)
इस जिले में मानव संपदा पोर्टल पर 248 शिक्षकों ने अपलोड ही नहीं किया ब्योरा
248 शिक्षकों ने अपलोड नहीं किया ब्योरा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड कराने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लगातार निर्देश के बावजूद इसको लेकर शिक्षकों की लापरवाही बरकरार है। बार-बार समय बढ़ाने के बावजूद शत-प्रतिशत विवरण अपलोड नहीं होने पर परिषद ने अब इसको लेकर सख्ती बरती है। पोर्टल पर विवरण नहीं अपलोड करने वाले शिक्षकों को 25 जून तक का आखिरी बार चेतावनी दी गई है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों के नौकरी से संबंधित विवरण किया जाना है अपलोड

जिले में 248 शिक्षकों ने अभी तक पोर्टल पर विवरण अपलोड नहीं कराया है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नौकरी से संबंधित विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। विभाग के मुताबिक पोर्टल पर विवरण अपलोड होने के बाद विभाग में फर्जी शिक्षकों की पहचान हो सकेगी। पोर्टल पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व कर्मचारियों का विवरण अपलोड किया जाना है। पोर्टल पर विवरण अपलोड करने के लिए विभाग ने कई बार समय बढ़ाया। इसके बावजूद विवरण अपलोड करने को लेकर शिक्षक लापरवाही बरतते रहे।

97 प्रतिशत शिक्षकों व कर्मचारियों का अपलोड हो चुका है विवरण

जिले में 12727 शिक्षक, तीन हजार शिक्षामित्र व साढ़े पांच सौ अनुदेशक हैं। इसके अलावा 250-300 कर्मचारी हैं। जिले में 97 प्रतिशत शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण अपलोड हो चुका है। 248 का विवरण पोर्टल पर आना बाकी है। अब बेसिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर सख्त रूख अख्तियार किया है। परिषद के मुताबिक शिक्षकों व कर्मचारियों को विवरण अपलोड कराने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इसके बाद विवरण नहीं दर्ज कराने वाले शिक्षकों की सूची एसटीएफ को भेजकर जांच कराई जाएगी।

25 जून तक आखिरी मौका

बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि जिन शिक्षकों-कर्मचारियों ने अभी मानव संपदा पोर्टल पर अपना ब्योरा अपलोड नहीं किया है। उन्हें 25 जून तक का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी