नौतनवां विधायक अमन‍मणि समेत 23 लोग कोरोना पाजिटिव Gorakhpur News

नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न स्थानों से 23 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST)
नौतनवां विधायक अमन‍मणि समेत 23 लोग कोरोना पाजिटिव Gorakhpur News
नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : महराजगंज जिले में भी कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न स्थानों से 23 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महराजगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 6087 हो चुकी है। इसमें 91 की मौत हो चुकी है। जबकि वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 161 हो गई है।

होम क्‍वारंटाइन हो गए अमन मणि

सोनौली संवाददाता के अनुसार नौतनवां के विधायक अमन मणि त्रिपाठी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वह होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार से हल्का बुखार, सर्दी व खांसी आ रही थी। गोरखपुर मेडिकल कालेज में कोविड-19 एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। चिकित्सकों ने घर में रहने की सलाह दी है। विधायक ने कहा कि उनके साथ-साथ रहने वाले लोग अपनी कोरोना की जांच करा लें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कोरोना को लेकर सभी लोग सतर्क रहें। मास्क लगाएं और अधिक से अधिक लोग कोरोना की जांच कराएं।

सीडीओ समेत 2038 लोगों ने लगवाया टीका

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने 45 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण के लिए जिला महिला अस्पताल में टीका उत्सव कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सहित 2038 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले नागरिक सरकारी अस्पतालों में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी व जिला मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं। उद्घाटन के बाद मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, रामनरेश प्रसाद व दिव्यारानी सहित 2038 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी  ने बताया कि 4000 लक्ष्य के सापेक्ष 2038 लोगों को टीका लगाया गया है। सभी लोग सुरक्षित है।  इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी, अनिल तोमर, नीरज ङ्क्षसह, नागेन्द्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी