महराजगंज में 19261 लोगों को लगा टीका, 2427 की हुई कोरोना जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1209 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1208 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:12 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:12 AM (IST)
महराजगंज में 19261 लोगों को लगा टीका, 2427 की हुई कोरोना जांच
महराजगंज में 19261 लोगों को लगा टीका, 2427 की हुई कोरोना जांच

महराजगंज: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही बेहतर उपाय है। सोमवार को कोरोना से बचाव के टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्वास्थ्य केंद्रों समेत गांवों में कुल 73 केंद्रों पर 19261 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर समय से पहले टीका समाप्त हो जाने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा।

वहीं सोमवार को कुल 2427 लोगों की कोरोना की जांच हुई। सोमवार की सुबह से ही जिला महिला अस्पताल समेत निचलौल, सिसवा, नौतनवा और भिटौली में जांच कराने और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर आयोजित कर लोगों को टीका लगाया। सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1209 लोगों की जांच की गई है। जबकि 1208 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है। अब तक 1202283 लोगों लगा टीका

सोमवार को जिले के 73 केंद्रों पर कुल 19261 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस तरह जिले में अबतक 1202283 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर यूएनडीपी नागेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 80 हजार टीका की उपलब्धता है। नहीं मिला कोई संक्रमित

जिले में सोमवार को हुई कोरोना की जांच में एक भी मरीज नहीं मिलने कोरोना का आंकड़ा स्थिर है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12434 है। इसमें 12272 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 138 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या दो है।

chat bot
आपका साथी