Gorakhpur Zila Panchayat Counting 2021: रिटर्निंग अफसर समेत 19 जेल गए, 61 नामजद व 500 अज्ञात पर केस

Gorakhpur Zila Panchayat Counting 2021 मतगणना में हेराफेरी करने के आरोप में नई बाजार चौकी पीएसी की बस फूंकने और विकास खंड परिसर में तोड़फोड़ आगजनी करने वाले 18 उपद्रवियों को झंगहा पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:47 AM (IST)
Gorakhpur Zila Panchayat Counting 2021: रिटर्निंग अफसर समेत 19 जेल गए, 61 नामजद व 500 अज्ञात पर केस
मतगणना में हेरफेर के आरोप में रिटर्निंग अफसर समेत 19 लोगों को जेल भेज दिया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्य की मतगणना में हेराफेरी करने के आरोप में नई बाजार चौकी, पीएसी की बस फूंकने और विकास खंड परिसर में तोड़फोड़, आगजनी करने वाले 18 उपद्रवियों को झंगहा पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।जालसाजी का केस दर्ज होने के बाद जौनपुर जिले के रहने वाले ब्रह्मपुर ब्लाक के रिटर्निंग आफिसर वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को दोपहर बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। विकास खंड अधिकारी (बीडीओ), नई बाजार चौकी प्रभारी, पीएसी प्लाटून कमांडर और जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग आफिसर ने इस मामले में अलग-अलग केस दर्ज कराया है।भीड़ को उकसा कर बवाल कराने वाले दोनों जिला पंचायत सदस्य फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मतगणना में गड़बड़ी होने पर पुलिस चौकी, पीएसी की बस और ब्लाक में लगाई थी आग

ब्रह्मपुर ब्लाक के रिटर्निंग अफसर व अधिशासी अभियंता बाढख़ंड प्रथम वीरेंद्र कुमार यादव ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 से दूसरे नंबर के प्रत्याशी गोपाल यादव व रमेश यादव उर्फ गब्बर को जीता बताकर सर्टिफिकेट जारी करवा दिया था।जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशी रवि निषाद व कोदई साहनी ने बुधवार को समर्थकों के साथ हंगामा शुरू कर दिया।

नई बाजार चौकी में आग लगाने के बाद लूटपाट की। पीएसी पहुंची तो जवानों पर हमला कर बस फूंक दी। साथ ही ब्रह्मपुर विकास खंड परिसर में भी तोडफ़ोड़ की। देर रात इस मामले में नई बाजार चौकी प्रभारी अभय पांडेय ने रवि, कोदई समेत 61 नामजद और 500 अज्ञात पर हत्या की कोशिश, डकैती, तोड़फोड़, आगजनी करने खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपुर राजकुमार, पीएसी प्लाटून कमांडर देवनाथ यादव ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

बीडीओ, चौकी प्रभारी, उप संचालक चकबंदी और प्लाटून कमांडर ने दी अलग-अलग तहरीर

डीएम के निर्देश पर बुधवार की देर रात जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निग आफिसर व उप संचालक चकबंदी सुनील कुमार ने हारे हुए प्रत्याशी को विजयी बताने वाले रिटर्निंग अफसर व जौनपुर जिले के दरियावगंज निवासी वीरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज कराया।

देर रात झंगहा पुलिस ने वीरेंद्र के साथ ही तोड़फोड़ आगजनी करने वाले रामसकल निषाद, अमरजीत, सुनील साहनी, कमलेश साहनी, वीरेंद्र चौहान, ऋषि साहनी, सुनील साहनी, निवासी नेकवार, महेंद्र साहनी, सिकंदर, रवि निषाद, सुरेंद्र, आदित्य निषाद, सुरेंद्र चौहान निवासी नौका टोला, राज, रामबाबू भारती निवासी शिकारगढ़, शिव कुमार भारती निवासी कल्यानपुर, जय गोविंद निषाद निवासी रायगंज और आकाश निषाद निवासी खैरखूटां को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।गुरुवार की दोपहर सबको कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

इन पर दर्ज हुआ है केस

चौकी पर आगजनी के मामले में पुलिस ने विशाल तिवारी, संजय निषाद, बलबीर गौड़, संगम निषाद, व्यासमुनि निषाद, उत्तम निषाद, गजेंद्र साहनी, मयंक निषाद, अर्जुन मौर्य, महेंद्र निषाद, नीलेश निषाद, गोविंद, राकेश निषाद, अमित साहनी, पन्नेलाल निषाद, नेबूलाल निषाद, अभय साहनी, बृजेश निषाद, दीपक निषाद, रमेश निषाद, अनिरूद्ध साहनी, अमरेंद्र , रविंद्र, पप्पू निषाद, दूधनाथ निषाद, रामशक्ल साहनी, लक्ष्मन निषाद, नीलेश निषाद, अमर साहनी, अमन, सुनील, सुरेंद्र चौहान, अफरीद खान, राज, वीरेंद्र चौहान, भुअर साहनी, शिवकुमार, रामबाबू, सूरज साहनी, अमरजीत, कमलेश, राकेश साहनी, चौथी निषाद, रामअशीष केवट, महेंद्र निषाद, सुरेंद्र निषाद, रामबहादुर निषाद, रवि निषाद, जयगोविंद निषाद, आदित्य निषाद, सिकंदर, बहादुर निषाद, मनीष कुमार, ऋषि, ओमप्रकाश निषाद, सुनील साहनी, गौरीशंकर, आकाश, रवि निषाद व कोदई निषाद सहित 61 लोगों पर चिन्हित कर केस दर्ज हुआ है।

रिटर्निंग अफसर व 18 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जो घटना में शामिल रहा है, उसी के खिलाफ कार्रवाई होगी।निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी