गोरखपुर में तय हुए 19 ई रिक्शा रूट, आयु पूरी करने वाले आटो, टेंपो का नहीं होगा नवीनीकरण

गोरखपुर में प्रशासन ने आटो की तरह उनके लिए भी रूट निर्धारित कर दिया है। फिलहाल ई-रिक्शा के लिए 19 रूट तय हुए हैं जिसे जरूरत पढ़ने पर घटाया या बढ़ाया जाएगा। इस फैसले के बाद जहां जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:22 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:22 AM (IST)
गोरखपुर में तय हुए 19 ई रिक्शा रूट, आयु पूरी करने वाले आटो, टेंपो का नहीं होगा नवीनीकरण
गोरखपुर में ई र‍िक्‍शा का रूट तय कर द‍िया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर में अब तक मनचाहे ढंग से चलने वाले ई-रिक्शा अब जहां-तहां नहीं चल सकेंगे। प्रशासन ने आटो की तरह उनके लिए भी रूट निर्धारित कर दिया है। फिलहाल ई-रिक्शा के लिए 19 रूट तय हुए हैं, जिसे जरूरत पढ़ने पर घटाया या बढ़ाया जाएगा। इस फैसले के बाद जहां जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही, प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) व मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई और भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

प्रदूषण और जाम पर सख्‍त हुए कम‍िश्‍नर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कहा कि संबंधित विभाग और अधिकारी हर हाल में प्रदूषण और जाम पर रोक लगाएं। पार्किंग की व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं चलेगी। ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश जारी करने के साथ उन्होंने कहा कि बिना परमिट नवीनीकरण के चल रहे आटो रिक्शा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए। आयु सीमा पूरी करने वाले आटो और टैंपो नवीनीकरण और प्रतिस्थापन पर रोक लगाई जाए। ई रिक्शा के संचालन पर जोर दिया जाए। बैठक में वाहनों में सीएनजी किट लगाने के लिए चार एजेंसियां नामित की गई। जो तीन वर्ष का अधिकार पत्र जारी करेंगी। महानगर में चलने वाली प्राइवेट बसें निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ी की जाएंगी। एलपीजी आटो रिक्शा की आयु सीमा सात वर्ष यथावत रखने, चिन्हित स्टैंडों पर ही प्राइवेट बसों को खड़ी कराने तथा नए स्टैंड चिन्हित करने के लिए भी टीम गठित करने पर सहमति बनी। बैठक का संचालन आरटीए की सचिव अनीता सिंह ने की।

सीएनजी के लिए अधिकृत एजेंसियां

माधव सीएनजी वर्क्स, चन्द प्लाजा, 284 ए नियर हाइवे, रूस्तमपुर ढाला।

शैल सीएनजी निकट अशोका गैस गोदाम, सिंघड़िया, कूड़ाघाट।

एसएन मोटर्स दुकान नं0 137 चुंगी, निकट राजघाट पुल अमरूद मंडी।

परफेक्ट फ्यूल सिस्टम, बरहुआं, पानी की टंकी के पास, गोरखपुर।

इन मार्गों पर चलेंगे ई रिक्शा

बरगदवां से रेलवे स्टेशन वाया गोरखनाथ-धर्मशाला

मेडिकल कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया असुरन

नौसढ-कचहरी वाया प्रेमचन्द पार्क-शास्त्री चौक

इन्जीनियरिंग कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर

एयरफोर्स-रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक मोहद्दीपुर

नौसढ़-रूस्तमपुर-पैडलेगंज-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर

इलाहीबाग-घासीकटरा-बक्शीपुर-टाउनहॉल-कचहरी

खजान्ची चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-धर्मपुर तिराहा-गीता वाटिका-असुरन-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर

डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन, तिवारीपुर, बेनीगंज चौराहा, जाफरा बाजार चौराहा, ऊंचवा, बक्शीपुर, बैंकरोड, विजय चौराहा, गोलघर

इंजीनियरिंग कॉलेज से कचहरी वाया पैडलेगंज

नंदा नगर से रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट

नीना थापा इंटर कॉलेज से कचहरी वाया कूड़ाघाट, पैडलेगंज

पादरी बाजार से रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक

पादरी बाजार से कचहरी वाया मोहद्दीपुर

फातिमा हॉस्पिटल से कचहरी वाया रेलवे स्टेशन

फर्टिलाइजर से रेलवे स्टेशन वाया बरगदवां

फर्टिलाइजर से कचहरी वाया मेडिकल कॉलेज

बड़गो से रेलवे स्टेशन वाया कचहरी

देवरिया बाईपास से कचहरी वाया पैडलेगंज

सड़क सुरक्षा को लेकर लिए गए निर्णय

गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया एवं कुशीनगर में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पाट पर तत्काल शुरू होगी सुधारात्मक कार्रवाई।

हिट एंड रन के प्रकरण में लंबित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण व सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी