गोरखपुर में पुलिस चौकी फूंकने वाले 18 उपद्रवी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 से हारे हुए प्रत्‍याशी को जीत का प्रमाण पत्र देने के विरोध में बुधवार शाम करीब चार बजे नई बाजार कस्‍बे में रवि निषाद व कोदई साहनी के समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया था।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:45 PM (IST)
गोरखपुर में पुलिस चौकी फूंकने वाले 18 उपद्रवी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
गिरफ्तारी के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। झंगहां थाने के नई बाजार कस्‍बे में बुधवार शाम करीब चार बजे से जाम लगाने, नई बाजार पुलिस चौकी, पीएसी की बस व ब्‍लाक मुख्‍यालय के भवन फूंकने सहित करीब चार घंटे तक तोड़फोड़ व मारपीट करने को लेकर पुलिस ने 35 नामजद व 500 अज्ञात व्‍यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। 18 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वार्ड नंबर 60 से जिला पंचायत सदस्‍य रवि निषाद व 61 से जिला पंचायत सदस्‍य कोइर्द निषाद व उनके दर्जनों समर्थक अभी भी अपने-अपने घरों से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

चुनाव परिणाम को लेकर हुआ था उपद्रव

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 से हारे हुए प्रत्‍याशी को जीत का प्रमाण पत्र देने के विरोध में बुधवार शाम करीब चार बजे नई बाजार कस्‍बे में रवि निषाद व कोदई साहनी के समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया था। इसे लेकर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। बुधवार रात से लेकर गुरुवार शाम चार बजे तक पुलिस ने दबिश देकर रामसकल निषाद, अमरजीत, सुनील साहनी, कमलेश साहनी, वीरेंद्र चौहान, ऋषि साहनी, सुनील साहनी,  निवासी नेकवार, महेंद्र साहनी, सिकंदर, रवि निषाद, सुरेंद्र, आदित्‍य निषाद, सुरेंद्र चौहान निवासी नौका टोला, राज, रामबाबू भारती निवासी शिकारगढ़, शिव कुमार भारती निवासी कल्‍यानपुर, जय गोविंद निषाद निवासी रगड़गंज, आकाश निषाद निवासी खैरखूटां को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भी भेज दिया है। जिला पंचायत सदस्‍य व मुख्‍य आरोपित रवि निषाद के गांव खैरखूटां व कोदई निषाद के गांव जंगल रसूलपुर में सन्‍नाटे जैसी स्थिति है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्‍दील है।

अभी और भी दर्ज हो सकते हैं मुकदमें

आरोपितों पर अभी तक चौकी पुलिस, पीएसी व ब्‍लाक की तरफ से तीन मुकदमें दर्ज हैं। उन पर दर्ज मुकदमों की संख्‍या अभी बढ़ सकती है। धीरे-धीरे कर लोग क्षति की रिपोर्ट दे रहे हैं। गुरुवार पशु पालन विभाग के कर्मचारियों ने झंगहा थाने में तहरीर दी है कि आरोपितों ने उनके कार्यालय के भी सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की है। एसएपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि 18 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। अभी अन्‍य आरोपितों की तलाश जारी है। जो विवाद व उपद्रव में शामिल रहा है, सिर्फ उसी को जेल भेजा जाएगा। किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी