जिपं सदस्य पद के 206 समेत 17358 ने दाखिल किया पर्चा

कुशीनगर में पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण के नामांकन के अंतिम दिन थर्मल स्क्रीनिग के बाद मिला नामांकन कक्ष में प्रवेशनामांकन प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी दो दिन में विभिन्न पदों के लिए 34602 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है दोपहर बाद अधिकांश नामांकन काउंटर खाली हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:00 AM (IST)
जिपं सदस्य पद के 206 समेत 17358 ने दाखिल किया पर्चा
जिपं सदस्य पद के 206 समेत 17358 ने दाखिल किया पर्चा

कुशीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन रविवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चार कक्षों व 14 ब्लाक मुख्यालयों पर क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत व प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिला शुरू हुआ। दूसरे दिन कुल 17358 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 206, बीडीसी 2870, प्रधान 3136 व ग्राम पंचायत सदस्य 11116 पर्चे दाखिल हुए। देर शाम तक फाजिलनगर ब्लाक क्षेत्र के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य की सूचना नहीं मिल सकी थी।

दो दिन में 34602 लोगों ने नामांकन किया है। पहले दिन कुल 17444 लोगों ने नामांकन किया था। प्रधान पद के 1003, जिला पंचायत सदस्य के 61 व क्षेत्र पंचायत सदस्य 1517 सीट व ग्राम पंचायत सदस्य 12997 पद हैं। इस दौरान ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जा रहा था। बिना मास्क पहने लोगों के प्रवेश पर रोक रही। मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी न्याय पंचायतवार परिसर में जाने दे रहे थे। इस दौरान सबकी थर्मल स्क्रीनिग की गई तो पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। डीएम एस राजलिगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, एएसपी एपी सिंह, सीओ संदीप वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

दोपहर बाद काउंटर हो गए खाली

रामकोला खंड विकास कार्यालय पर नामांकन के दूसरे दिन दोपहर बाद लगभग सभी काउंटर खाली हो गये। भीड़ कम होने से पुलिस और नामांकन में लगे अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आरओ हरि शंकर पांडेय व एडीओ पंचायत नीरज चतुर्वेदी ब्लाक परिसर में लगे सभी काउंटरों पर घूम- घूम कर आवश्यक निर्देश देते रहे।

कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय पर एसडीएम देश दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय आदि डटे रहे।

नेबुआ नौरंगिया विकास खंड परिसर में दोपहर बाद प्रत्याशियों की भीड़ कम हो गई। फाजिलनगर ब्लाक मुख्यालय पर 15 काउंटरों पर नामांकन हुआ। रिटर्निंग अधिकारी सहायक निदेशक रेशम दयाशंकर सिंह ने बताया कि पर्चा दाखिला के लिए बनाए गए सभी टेबलों पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्चा जमा कराया गया। तहसीलदार कसया दीपक गुप्ता, राजस्व निरीक्षक कन्हैया यादव, अरविद पति त्रिपाठी, नंदलाल पाठक, सुनील कुमार सिंह चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी