Indian Railways: महाराष्ट्र और गुजरात से पूर्वांचल के इन शहरों के लिए 16 और स्‍पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

मुंबई क्षेत्र और गुजरात के स्टेशनों से पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर रोजाना लगभग 176 नियमित स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की मांग के आधार पर अप्रैल माह में अभी तक 97 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:47 PM (IST)
Indian Railways: महाराष्ट्र और गुजरात से पूर्वांचल के इन शहरों के लिए 16 और स्‍पेशल ट्रेनों को हरी झंडी
महाराष्ट्र और गुजरात से गोरखपुर के लिए 16 स्‍पेशल ट्रेनों को मंजूरी मिली है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। महाराष्ट्र और गुजरात से पूर्वांचल और बिहार आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने और आठ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें कुछ ट्रेनें गोरखपुर के लिए तो कुछ गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए चलाई जाएंगी।

एनईआर के स्टेशनों के लिए रोजाना चलाई जा रहीं 176 नियमित ट्रेनें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मुंबई क्षेत्र और गुजरात के स्टेशनों से पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर रोजाना लगभग 176 नियमित स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की मांग के आधार पर अप्रैल माह में अभी तक 97 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इन सभी ट्रेनों में आरक्षित कोच ही लगाए जा रहे हैं। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है।

इन ट्रेनों को मिली मंजूरी

01229 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 23 अप्रैल को सुबह 11.10 बजे चलेगी। दूसरे दिन रात 11.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01467 पुणे- गोरखपुर स्पेशल 24 अप्रैल को सुबह 9.40 बजे चलेगी। दूसरे दिन शाम 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01468 गोरखपुर- पुणे स्पेशल 25 अप्रैल को रात 9.30 बजे चलेगी। तीसरे दिन पुणे सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी।

09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 22 अप्रैल को बान्द्रा टर्मिनस से पूर्व निर्धारत समय से चलाई जाएगी।

09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 24 अप्रैल को गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलाई जाएगी।

01225 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा स्पेशल 23 अप्रैल को अपराह्न 2.30 बजे चलेगी। तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह 7.50 बजे छूटकर 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी।

01226 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 26 अप्रैल को सुबह 5.40 बजे चलेगी। गोरखपुर से 9.20 बजे छूटकर तीसरे दिन रात 12.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल को सुबह 6.20 बजे चलेगी। गोरखपुर से दोपहर 2.40 बजे छूटकर तीसरे दिन 03.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी