Gorakhpur Covid Cases: गोरखपुर में 24 घंटे में 16 मौतें, विभाग ने जारी की केवल चार की सूचना

Gorakhpur Covid Cases गोरखपुर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में अब संक्रमितों क संख्या 45409 हो गई है। 485 की मौत हो चुकी है। 35772 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 9252 सक्रिय मरीज हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:46 AM (IST)
Gorakhpur Covid Cases: गोरखपुर में 24 घंटे में 16 मौतें, विभाग ने जारी की केवल चार की सूचना
गोरखपुर में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में सिर्फ चार मौतों की सूचना जारी की है लेकिन कुल संख्या में 16 मौतें अपडेट की। एक दिन पहले कुल मौतों की संख्या 469 थी, जो मंगलवार को बढ़कर 485 हो गई है। इसके अलावा बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में 10 मौतें हुई हैं, जिसमें छह मरीज गोरखपुर के थे। नमूनों की जांच में 1189 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें 741 शहर के हैं। जिले में संक्रमितों क संख्या 45409 हो गई है। 485 की मौत हो चुकी है। 35772 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 9252 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

बीआरडी में हुई 10 मरीजों की मौत, छह गोरखपुर के

सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार बीआरडी मेडिकल के कोरोना वार्ड में 25 वर्ष की एक युवती व 36 वर्ष के युवक की मौत हुई है। इसके अलावा 58 वर्षीय एक महिला की टीबी अस्पताल व 62 वर्ष की एक महिला की लखनऊ में मौत हो गई है। बीआरडी से जारी मेमो के अनुसार मेडिकल कालेज के एक शिक्षक के पति सहित 10 मरीजों की मौतें हुई हैं, जिसमें छह मरीज गोरखपुर के थे। इसके अलावा गोरखपुर की दो महिलाओं की मौतें हुई हैं, जिसमें एक महिला बीआरडी परिसर की रहने वाली थीं। खजनी की 50 वर्षीय महिला, खोराबार के 32 वर्षीय व पटवारी टोला तुर्कमानपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति ने भी अंतिम सांस ली। इसी अस्पताल में भर्ती बिहार के सिवान की रहने वाली 17 वर्षीय युवती, कुशीनगर के दो व सिद्धार्थनगर के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।

चौरीचौरा व हरनही में बना 50-50 बेड का आइसोलेशन वार्ड

संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा व हरनही में 50-50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि वार्ड बनकर लगभग तैयार है। आक्सीजन की व्यवस्था भी हो गई है। दोनों अस्पतालों को कोविड लेवल वन प्लस बनाया गया है। जहां मरीजों को दवा के अलावा आक्सीजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेमडेसिविर से जीएसटी हटा

गंभीर कोरोना मरीजों की दवा रेमडेसिविर से सरकार ने जीएसटी हटा ली है। इस दवा पर 12 फीसद जीएसटी लगती थी। यह जानकारी दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि मैक्सिमम रिटेल प्राइज (एमआरपी) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इससे दुकानदारों को फायदा होगा तो इसका लाभ ग्राहकों को भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी