भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बस्ती मंडल की तीनों बस्ती संतकबीर नगर और डुमरियागंज लोकसभा सीटों पर नामांकन जारी है। मंगलवार को अंतिम दिन है।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:14 AM (IST)
भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती मंडल की तीनों लोकसभा सीटों पर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। बस्ती से भाजपा प्रत्याशी व सांसद हरीश द्विवेदी और सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत आठ लोगों ने नामांकन किया है। जबकि संतकबीर नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व सांसद भालचंद्र यादव, भाजपा के प्रवीण कुमार निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सतीश कुमार राजभर समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
संतकबीर नगर में अभी तक कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। जबकि सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज से पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी समेत सात लोगों ने नामांकन किया। बताते चलें कि नामांकन के पहले दिन 16 अप्रैल को 16 लोगों ने पर्चा खरीदा था। उस दिन एक भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। 18 अप्रैल को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। उस दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसी तहर 20 अप्रैल को पांच लोगों ने पर्चा खरीदा और सिर्फ चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि 22 अप्रैल को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उस दिन छह लोगों ने पर्चा खरीदा है।
इस प्रकार 22 अप्रैल तक 36 लोगों ने पर्चा खरीदा जबकि इस तिथि तक दल व निर्दल समेत 15 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। सांसद द्विवेदी के साथ नामांकन के दौरान बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह, और दारा सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर ¨सह, उपेंद्र दत्त शुक्ल भी मौजूद रहे। इसके अलावा लोक गठबंधन पार्टी से पंकज दुबे, निर्दल स्वामी दामोदराचार्य, प्रमोद शुक्ल,रोहित कुमार पाठक,रामप्रसाद पुत्र उदयराज एवं रंगीलाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। इस तरह तक कुल 11 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है।
chat bot
आपका साथी