पाइप लाइन के जरिए 129 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

शासन को भेजा गया 3.22 अरब रुपये का डीपीआर सेफ्लाइटिस प्रभावित जिले के लिए खुशखबरी है। यहां के 129 राजस्व गांवों में पाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:06 PM (IST)
पाइप लाइन के जरिए 129 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
पाइप लाइन के जरिए 129 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

संतकबीर नगर: इंसेफ्लाइटिस प्रभावित जिले के लिए खुशखबरी है। यहां के 129 राजस्व गांवों में पाइपलाइन के जरिए लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक घर-घर टोटी से साफ पानी देने की योजना है। इसके लिए शासन को 3.22 अरब रुपये का डीपीआर भेजा गया है। स्वीकृति मिल जाने पर कार्यदायी संस्था काम शुरू कर देगी।

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष डीएम दिव्या मित्तल ने इस पर समिति के सदस्यों के साथ विमर्श किया था। भूमि मिल जाने पर इस काम के लिए तीन अरब 22 करोड़ 50 लाख रुपये का डीपीआर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन-लखनऊ के पास भेजा गया। स्वीकृति मिलने पर बस्ती मंडल के तीन जिलों के लिए नामित कार्यदायी संस्था मेघा इंजीनियरिग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड-हैदराबाद काम शुरू कर देगी। अब तक इतने पेयजल प्रोजेक्ट ग्राम पंचायतों को हुए हैंडओवर

बेलहरकलां के पकड़ीआराजी, जंगलदशहर व दुल्हीपार, मेंहदावल के खाड़ेखुर्द व जमोहरा, हैंसर बाजार के डुहियाकलां, मुंडेराशुक्ल, औराडांड़, प्रजापतिपुर, घोरांग,ददरवार, बालमपुर, गोपीपुर व सिरसी, नाथनगर के छितही, मोलनापुर, काली जगदीशपुर, गिठनी, झिगुरापुर व टिकुईकोल बाबू, खलीलाबाद के पखुआपार, जंगलऊन बलुअरा, नेहियाखुर्द, देवरियागंगा, ढेलुआखोर, मीरगंज व उमरीखुर्द, बघौली के कांटामान सिंह, बाहिलपार, सईबुजुर्ग, रमवापुर व मलोरना, पौली के महेश्वरपुर, सांथा के हरैया तथा सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत लहुरादेवा, बाघनगर व बुढ़ाननगर में पूर्व में निर्मित पाइपलाइन पेयजल प्रोजेक्ट को हैंडओवर कर दिया गया है। इन प्रोजेक्ट को हैंडओवर करने की चल रही तैयारी

बेलहरकलां के सियाकटाई, मेंहदावल के बढ़याठाठर, परसामाफी व जब्बार, हैंसर बाजार के चपरामगर्वी, कोचरी, बभनौली, जिगिना, उमरिया,सेमरी, रामपुर उत्तरी, सेमरडांड़ी, गाईबसंतपुर, नटवाबर, अशरफपुर व बेलौरा, नाथनगर के सकरैचा(धोबखरा), मुड़ियारी, लखनोहर, नाथनगर व परसा उर्फ फिदाई, खलीलाबाद के बड़गो, भरपुरवा, विश्वनाथपुर, तामा(तामेश्वरनाथ), गौसपुर, मंझरियागंगा व फरेंदिया, बघौली के बखिरा, पैकवलिया, माधवपुर व जूरी, पौली के छपरामगर्वी, सांथा के खजूरी, अमरहा, बरघाट, बौरव्यास, बनेथू, साड़ेकलां, झुड़ियां, पसाई, बरगदवा व लोहरसन, सेमरियावां के टेमा रहमत व उमिला में बनकर तैयार पाइपलाइन पेयजल प्रोजेक्ट को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है। इतने प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

मेंहदावल के नंदौर, घूरापाली, हैंसर बाजार के भैंसाखूंट, बड़गो, तामा, कुरमौल, पौली के चंदौलीमाफी, नाथनगर के भगौतीपुर, ओनबिलाई, तरयापार, खलीलाबाद के भगता, कोनी, बरईपार पैठान, मैनसिर, डीघा, महदेवा, कटका, बघौली के जामडीह व करौदा, पौली के पौली, सांथा के परसाशुक्ल, सेमरियावां के सेमरियावां, दुधारा तथा नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत गालिमपुर, महुलीखास, अलीनगर, मुखलिसपुर, नीबाहोरिल, धायपोखर व गायघाट में पाइपलाइन पेयजल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। शासन के पास डीपीआर भेज दिया गया है। स्वीकृति मिल जाने पर हैदराबाद की कार्यदायी संस्था काम शुरू कर देगी।

अजय कुमार उपाध्याय

प्रभारी एक्सईएन,जल निगम

chat bot
आपका साथी