संत कबीर नगर के 12.49 लाख मतदाता कल करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

संतकबीर नगर जिले के 12.49 लाख मतदाता गुरुवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं को दिक्कत से बचाने के लिए 17 विकल्प दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:27 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:27 AM (IST)
संत कबीर नगर के 12.49 लाख मतदाता कल करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
संत कबीर नगर के 12.49 लाख मतदाता कल करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

संतकबीर नगर: जिले के 12.49 लाख मतदाता गुरुवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं को दिक्कत से बचाने के लिए 17 विकल्प दिए गए हैं। मतदाता किसी एक विकल्प से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य-केंद्र सरकार-सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-स्थानीय निकायों-लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक अथवा पोस्ट आफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति अभिलेख, फोटोयुक्त किसान बही, पेंशन बुक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त मनरेगा जाबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद-विधायक-एमएलसी को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा राशन कार्ड विकल्प के रुप में शामिल किए गए हैं। इनमें से एक विकल्प होने पर मतदान किया जा सकेगा।

-----

वार्ड नंबर 14 से जिपंस पद के सर्वाधिक 30 प्रत्याशी

जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 14 में सर्वाधिक 30 प्रत्याशी हैं। वार्ड नंबर 19 व 20 में 26-26, वार्ड नंबर 16 में 23, वार्ड नंबर आठ, 17 व 18 में 22-22, वार्ड नंबर सात व 13 में 20-20, वार्ड नंबर 24 में 19 प्रत्याशी हैं। जबकि वार्ड नंबर 15 में 17, वार्ड नंबर 10 में 17, वार्ड नंबर एक, तीन, पांच, 11, 21 व 23 में 16-16, वार्ड नंबर चार, 28 व 30 में 15-15, वार्ड नंबर छह व 27 में 14-14 प्रत्याशी हैं। वहीं वार्ड नंबर 12, 22 व 26 में 12-12, वार्ड नंबर दो व 29 में 11-11, वार्ड नंबर नौ में 10 तथा 25 में सबसे कम आठ प्रत्याशी हैं। इस प्रकार जिले के 30 वार्डों से कुल 509 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी