थोक में 12, बाजार में आते-आते 40 रुपये हो जा रही गोभी की कीमत

गोरखपुर में सब्जियों के दाम निर्धारित न होने के कारण विक्रेता अपनी मर्जी से रेट तय कर रहे हैं। शुक्रवार काे महेवा मंडी में गोभी 12 तो फुटकर में 35 से 40 रुपये किलो बिका। यही हाल बैंगन साग और लोकी का भी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:35 PM (IST)
थोक में 12, बाजार में आते-आते 40 रुपये हो जा रही गोभी की कीमत
गोरखपुर में फुटकर में सब्जियां मनमाने मूल्‍य पर बेची जा रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मंडी में सब्जियों की भरपूर आवक होने के बाद भी लोगों तक सस्ती सब्जियां नहीं पहुंच रही हैं। आलू-प्याज को छोड़कर ज्यादातर सब्जियां सस्ती हुई हैं, लेकिन उसका फायदा फुटकर विक्रेता उठा रहे हैं। सब्जियों के दाम निर्धारित न होने के कारण विक्रेता अपनी मर्जी से रेट तय कर रहे हैं। शुक्रवार काे महेवा मंडी में गोभी 12 तो फुटकर में 35 से 40 रुपये किलो बिका। यही हाल बैंगन, साग और लोकी का भी है जिसे दोगुना से ज्यादा मुनाफा लेकर बेचा जा रहा है। वहीं कई विक्रेता सब्जियों के लोकल होने का हवाला देते हुए और ज्यादा मुनाफा ले रहे हैं।

फुटकर बाजार में मनमानी कर रहे हैं दुकानदार

नवंबर-दिसंबर का महीना सब्जियों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है। पूरे देश में सब्जियों की भरपूर पैदावार हाेने की वजह से कीमत गर्मी के मुकाबले बहुत हद तक कम हो जाती है। थोक मंडी में दाम कम हैं, लेकिन मंडी के बाहर आते ही कीमत कई गुना बढ़ जा रही है। दीवान बाजार में सब्जी बेचने वाले रामप्रकाश का कहना है कि मंडी में बैंगन व गोभी का पूरा बोरा खरीदना पड़ता हैं और उसमें एक हिस्सा खराब निकलता है। 15 रुपये किलो वाली सब्जी घर आते-आते 20 रुपये पड़ती है। उसे पांच से दस रुपये तक मुनाफा लेकर बेचते हैं। शाम तक नहीं बिकी तो खरीद रेट से भी कम पर बेचना पड़ता है। जाफरा बाजार के सब्जी विक्रेता मो. सैफ का कहना है कि ग्राहकों की पसंद को देखते हुए लोकल सब्जियां मंगवानी पड़ती है जो बाहर की सब्जियों के मुकाबले काफी महंगी होती है। स्थायी अौर पुरानी हाेने की वजह से ग्राहकों को खराब सामान नहीं दे सकते।

सब्जियों के थोक व फुटकर दामों पर नजर

सब्जी    थोक रेट   फुटकर रेट

परवल - 45- 50     80-90

लौकी - 11- 13      20-24

हरी मिर्च - 35-40    50-60

गोभी - 12- 14       35-40

खीरा - 14- 20       36-50

साग- 10-12          24-28

मटर - 50 -55        70-50

गाजर - 25-28      40-50

नेनुआ - 15-20      30-40

भिंडी - 18-25         40-50           

बैंगन - 12-20         28-48

टमाटर - 35-40     45-55

करेला - 25-27      40-50

धनिया पत्ती 25      35-50

सोया - 25-28         50-55      

शिमला मिर्च -25   50-60

(सभी दाम रुपये किग्रा. में हैं)

chat bot
आपका साथी