डी-फार्मा व एलएलबी में प्रवेश के नाम पर 11.50 लाख की ठगी

खलीलाबाद की एक संस्था के संचालक ने दर्ज कराया मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST)
डी-फार्मा व एलएलबी में प्रवेश के नाम पर 11.50 लाख की ठगी
डी-फार्मा व एलएलबी में प्रवेश के नाम पर 11.50 लाख की ठगी

संतकबीर नगर : छात्रों का डी-फार्मा व एलएलबी में प्रवेश के नाम पर 11.50 लाख रुपये एक व्यक्ति द्वारा हड़प लिया गया है। कोतवाली खलीलाबाद के बंजरिया पश्चिमी निवासी एक संस्था के संचालक द्वारा कुल नौ छात्रों के प्रवेश के लिए रुपया दिया गया था। जिसमें डी-फार्मा के लिए आठ व एलएलबी के लिए एक छात्र शामिल है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

बंजरिया पश्चिमी निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह सफलता इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडीज के नाम से आन-लाइन संस्था संचालित करते हैं। उनकी संस्था के द्वारा छात्रों का आनलाइन प्रवेश का काम किया जाता है। वर्ष 2015 में उनकी मुलाकात कुलदीप कुमार उर्फ कुलदीप सिंह निवासी घनाना, भिवानी, हरियाणा से हुई, जो स्वयं को बैंक प्रबंधक बताया। मुकेश ने डी-फार्मा और एलएलबी में प्रवेश के लिए गीतांजलि विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान, कानपुर विश्वविद्यालय, मानव विश्वविद्यालय सोलन हिमांचल प्रदेश में बात किया तो कुलदीप ने कहा कि इन विद्यालयों के बारे में मुझे जानकारी है, मैं यहां प्रवेश करा दूंगा। हमने विश्वास करके डी-फार्मा के आठ छात्रों के दस लाख रुपये व एलएलबी के एक छात्र के लिए 1.50 लाख रुपये बैंक द्वारा दे दिया। परीक्षा की तिथि घोषित होने पर कुलदीप ने सभी छात्रों को प्रवेश पत्र दिया। इसके बाद सभी लोग परीक्षा देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला की सभी के प्रवेश पत्र फर्जी हैं और कालेज में कोई रिकार्ड इन लोगों का नहीं है। कुलदीप से जब इस बारे में बात की गई तो वह स्पष्ट जवाब न देकर टालमटोल करता रहा। इसके बाद उसने फर्जी व कूट रचित तरीके से सभी लोगों के अंकपत्र भी भेज दिया। जांच करने पर पता चला कि यह सभी फर्जी हैं। इस संबंध में खलीलाबाद के कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित कुलदीप पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी