Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में चार साल के बच्चे सहित 11 संक्रमितों की मौत, मिले 106 नए मरीज

गोरखपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। 24 घंटे में मात्र 106 संक्रमित मिले हैं। हालांकि मौतों की अभी रोकथाम नहीं हो पा रही है। गुरुवार को चार साल के मासूम सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें पांच गोरखपुर के हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 11:06 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 03:51 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में चार साल के बच्चे सहित 11 संक्रमितों की मौत, मिले 106 नए मरीज
गोरखपुर में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। 24 घंटे में मात्र 106 संक्रमित मिले हैं। इतने ही संक्रमित 24 मई को मिले थे। हालांकि मौतों की अभी रोकथाम नहीं हो पा रही है। गुरुवार को चार साल के मासूम सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें पांच गोरखपुर के हैं। हालांकि मौतों की कुल संख्या पोर्टल पर अपडेट न हो पाने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ तीन मौतों की सूचना जारी की है। इसमें दो बाबा राघव दास (बीआरडी) में व एक निजी अस्पताल में हुई है। जबकि मेमो के अनुसार केवल बीआरडी में गुरुवार को 10 लोगों की मौत हो गई।

55584 ने जीत ली है जंग, 2417 सक्रिय मरीज

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि गुरुवार को मिले संक्रमितों में 63 शहर के हैं। जिले में अब तक 58654 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 653 की मौत हो चुकी है। 55584 ने कोरोना से जंग जीत ली है। 2417 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है। गोरखपुर के शाहपुर व झंगहा निवासी एक-एक महिला बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं।

गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र क्रमश: 70 व 61 वर्ष थी। इसी वार्ड में भर्ती चरगांवा के 50 व मोहौली के 60 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। एक 71 वर्षीय व्यक्ति की निजी अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल कालेज में महराजगंज के एक चार वर्षीय बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। मई में कोरोना से बच्चों की यह छठीं मौत है। इसी जिले के 29 वर्षीय युवक ने भी अंतिम सांस ली। इसके अलावा कुशीनगर के दो, सिद्धार्थनगर के एक व एक अन्य व्यक्ति ने भी आखिरी सांस ली।

10626 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

कोरोना टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 10626 लोगों को टीका लगाया गया। 10241 को पहली डोज दी गई, इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 8628 रही। 385 को दूसरी डोज लगाई गई। बूथों पर उत्सव व उल्लास का माहौल था। नोडल अधिकारियों अलावा सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने जिला अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने संक्रामक रोग विभाग का निरीक्षण किया। बीआरडी मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. गणेश कुमार व जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. माला कुमारी सिन्हा ने पहुंचकर व्यवस्था देखी। उन्होंने मानक के अनुसार टीकाकरण करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी