गोरखपुर में कोरोना संक्रमित बीस लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले रिकार्ड 1067 नए मरीज

गोरखपुर में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 1067 पहुंच गई। पहले चरण में एक दिन में सबसे ज्यादा 420 मरीज मिले थे। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार 639 हो गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:30 AM (IST)
गोरखपुर में कोरोना संक्रमित बीस लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले रिकार्ड 1067 नए मरीज
गोरखपुर में कोरोना संक्रमित बीस लोगों की मौत हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही ठीक होने वालों की रफ्तार भी बढ़ने लगी है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मंगलवार को जहां 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई वहीं जिले में दो दिनों में 882 नागरिकों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 397 दर्ज हुई है। हालांकि मौतों की संख्या इससे ज्यादा है। 24 घंटे में सिर्फ तीन माैतों की जानकारी दी गई है। 

सक्रिय मरीजों की संख्या 6858 हुई, संक्रमितों की संख्या 30639 हुई

गंभीर बात यह है कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 1067 पहुंच गई। पहले चरण में एक दिन में सबसे ज्यादा 420 मरीज मिले थे। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार 639 हो गई है। इनमें से 23 हजार 384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6858 हो गई है।

शहर में मिले 623 संक्रमित

कोरोना जांच को लेकर जागरूकता बढ़ने लगी है। मंगलवार को शहरी थाना क्षेत्र में 623 नए मरीज मिले। ग्रामीण थाना क्षेत्र में 391 संक्रमित मिले हैं। 53 संक्रमित अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।

कोरोना से ट्रांसपोर्टर की मौत

बाबा राघवदास मेडिकल के तीन सौ बेड के कोविड अस्पताल में मंगलवार को सीधेगौर निवासी 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि 16 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से 18 अप्रैल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। युवक की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसकी पांच महीने की एक बेटी है।

होम आइसोलेशन में तेजी से ठीक हो रहे लोग

होमआइसोलेशन में रहने वाले मरीज तेजी से कोरोना से जंग जीत रहे हैं। सोमवार को 313 और मंगलवार को 469 मरीज स्वस्थ हुए। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते हुए सतर्क होकर खुद को घर में आइसोलेट कर लें। निर्धारित दवाओं का इस्तेमाल करें। आक्सीजन के स्तर पर नजर रखें। यदि आक्सीजन का स्तर कम हो रहा है तो तत्काल डाक्टर से सलाह लें।

इनकी हुई मौत

गोरखपुर - 65 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय महिला, 81 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, 95 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय महिला

देवरिया - 62 वर्षीय पुरुष, 49 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय पुरुष

कुशीनगर - 65 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला

बस्ती - 67 वर्षीय पुरुष

बिहार गोपालगंज - 55 वर्षीय पुरुष।

chat bot
आपका साथी