12 अस्पतालों में 1060 लोगों को लगा कोरोना का टीका

84.80 फीसद हुआ टीकाकरण1250 टीका लगाए जाने का था लक्ष्य टीका कम होने के चलते हुई समस्या अधिकतर लोग निराश लौट गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:11 PM (IST)
12 अस्पतालों में 1060 लोगों को लगा कोरोना का टीका
12 अस्पतालों में 1060 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस टीकाकरण का क्रम जारी है। शनिवार को 12 अस्पतालों में बनाए गए बूथों पर 1060 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई। 1250 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 84.80 फीसद टीकाकरण हुआ। वहीं टीका कम होने के चलते समस्या हुई। अधिकतर लोग बिना टीका लगवाए लौट गए।

मेडिकल कालेज बस्ती, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत कुछ सीएचसी-पीएचसी व एक निजी अस्पताल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगवाया जा रहा है। इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे सीनियर सिटीजन को भी टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते सेंकेड डोज दी गई। कुछ लोगों को प्रथम डोज भी दी गई। गंभीर बीमारी कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। शनिवार को 714 लोगों प्रथम डोज जबकि 286 लोगों को द्वितीय डोज दी गई। महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह व जिला अस्पताल में एएनएम बीना कुमारी, ज्योति गुप्ता टीकाकरण कर रही थी। महिला अस्पताल में पवन श्रीवास्तव व रीता श्रीवास्तव ने कोरोना टीका का सेकेंड डोज लगवाई। बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता जिले में नहीं है। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो कर्मी कोरोना टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र, महिला अस्पताल की मैट्रन प्रसन्ना पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, जतिन गौड़ आदि टीकाकरण में सहयोग करते दिखे।

chat bot
आपका साथी